ETV Bharat / state

दरभंगा: सांसद गोपाल जी ठाकुर ने की डाक विभाग के कार्यों की समीक्षा - गोपाल जी ठाकुर ने की समीक्षा बैठक

दरभंगा में सांसद गोपाल जी ठाकुर ने डाक विभाग के दरभंगा प्रमंडल के अधीक्षक के साथ कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि डाकघरों के नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है.

darbhanga
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने की डाक विभाग कार्यों की समीक्षा
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 8:41 PM IST

दरभंगा: भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने डाक विभाग के दरभंगा प्रमंडल के अधीक्षक के साथ विभाग कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने लॉकडाउन अवधि में डाक विभाग की ओर से किये गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया डाक विभाग में नई तकनीकी के माध्यम से सेवाओं में सुधार लाते हुए डाकघरों के सशक्तीकरण और नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है.

कोर बैंकिंग की सुविधा
गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि आम लोगों को बेहतरीन और आधुनिक सेवा देने के लिए केंद्र सरकार और विभागीय मंत्री तत्पर है. फरवरी 2015 में दरभंगा प्रमंडल के सभी डाक घरों को कोर बैंकिंग सिस्टम(सीबीसीएस) से जोड़ने का काम शुरू किया गया. जिसके तहत कुल 47 डाकघरों में से 28 डाकघरों को कोर बैंकिंग की सुविधा से जोड़ा जा चुका है. शेष बचे डाकघरों को भी अति शीघ्र जोड़ने का काम किया जाएगा.

darbhanga
बैठक में मौजूद अधिकारी

विभिन्न प्रकार की सेवा
भाजपा सांसद ने कहा कि दरभंगा प्रमंडल अंतर्गत आने वाले सभी डाकघरों के शाखा डाकघरों को आर.आई.सी.टी.(रूरल इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) से जोड़ा जा चुका है. दरभंगा प्रमंडल अंतर्गत सभी डाकघरों को कोर सिस्टम इंट्रीग्रेटर(सी.एस.आई) से जोड़ते हुए मोदी जी के डिजिटल इंडिया को साकार किया गया है. पूरे प्रमंडल में 326 शाखा डाकघरों की ओर से ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र के आम लोगों को विभिन्न प्रकार की सेवा का लाभ दिया जा रहा है.

42 लाख का भुगतान
गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि डाक विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के अवधि में 4 चलंत डाकघर के माध्यम से ग्राहकों को 42 लाख का भुगतान किया गया. साथ ही बैलेंस पूछताछ, मिनी स्टेटमेंट सहित अन्य सेवा का लाभ दिया गया. इसके अलावा विभाग ने फूड, मास्क, सेनेटाइजर, साबुन सहित अन्य राहत सामग्री का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया है.

डाक विभाग का कायाकल्प
गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के ऐतिहासिक कार्यकाल में डाक विभाग का कायाकल्प हुआ है. इस लॉकडाउन अवधि में क्वारंटीन केंद्र पर जाकर विभाग की ओर से प्रवासियों का आईपीपीबी खाता खोला गया. साथ ही 27 हजार 251 सुकन्या समृद्धि खाता भी खोला गया. जिसकी कुल संख्या लगभग 50 हजार है.

वहीं पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (PLI) का 215 और रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (RPLI) का 526 खाता खोला गया. उन्होंने कहा कि डाक विभाग के माध्यम से अब लोग गंगाजल सहित कई उत्पाद खरीद रहें है. अब इसमें कई सामग्रियों को शामिल किया गया है. जिसका आने वाले समय में लोगों को लाभ मिलेगा.

दरभंगा: भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने डाक विभाग के दरभंगा प्रमंडल के अधीक्षक के साथ विभाग कार्यों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने लॉकडाउन अवधि में डाक विभाग की ओर से किये गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया डाक विभाग में नई तकनीकी के माध्यम से सेवाओं में सुधार लाते हुए डाकघरों के सशक्तीकरण और नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है.

कोर बैंकिंग की सुविधा
गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि आम लोगों को बेहतरीन और आधुनिक सेवा देने के लिए केंद्र सरकार और विभागीय मंत्री तत्पर है. फरवरी 2015 में दरभंगा प्रमंडल के सभी डाक घरों को कोर बैंकिंग सिस्टम(सीबीसीएस) से जोड़ने का काम शुरू किया गया. जिसके तहत कुल 47 डाकघरों में से 28 डाकघरों को कोर बैंकिंग की सुविधा से जोड़ा जा चुका है. शेष बचे डाकघरों को भी अति शीघ्र जोड़ने का काम किया जाएगा.

darbhanga
बैठक में मौजूद अधिकारी

विभिन्न प्रकार की सेवा
भाजपा सांसद ने कहा कि दरभंगा प्रमंडल अंतर्गत आने वाले सभी डाकघरों के शाखा डाकघरों को आर.आई.सी.टी.(रूरल इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) से जोड़ा जा चुका है. दरभंगा प्रमंडल अंतर्गत सभी डाकघरों को कोर सिस्टम इंट्रीग्रेटर(सी.एस.आई) से जोड़ते हुए मोदी जी के डिजिटल इंडिया को साकार किया गया है. पूरे प्रमंडल में 326 शाखा डाकघरों की ओर से ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र के आम लोगों को विभिन्न प्रकार की सेवा का लाभ दिया जा रहा है.

42 लाख का भुगतान
गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि डाक विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के अवधि में 4 चलंत डाकघर के माध्यम से ग्राहकों को 42 लाख का भुगतान किया गया. साथ ही बैलेंस पूछताछ, मिनी स्टेटमेंट सहित अन्य सेवा का लाभ दिया गया. इसके अलावा विभाग ने फूड, मास्क, सेनेटाइजर, साबुन सहित अन्य राहत सामग्री का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया है.

डाक विभाग का कायाकल्प
गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के ऐतिहासिक कार्यकाल में डाक विभाग का कायाकल्प हुआ है. इस लॉकडाउन अवधि में क्वारंटीन केंद्र पर जाकर विभाग की ओर से प्रवासियों का आईपीपीबी खाता खोला गया. साथ ही 27 हजार 251 सुकन्या समृद्धि खाता भी खोला गया. जिसकी कुल संख्या लगभग 50 हजार है.

वहीं पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (PLI) का 215 और रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (RPLI) का 526 खाता खोला गया. उन्होंने कहा कि डाक विभाग के माध्यम से अब लोग गंगाजल सहित कई उत्पाद खरीद रहें है. अब इसमें कई सामग्रियों को शामिल किया गया है. जिसका आने वाले समय में लोगों को लाभ मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.