दरभंगा: भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने समस्तीपुर में पूर्व मध्य रेलवे के मंडल प्रबंधक आरके माहेश्वरी के साथ बैठक करते हुए रेल संबंधित 81 विभिन्न विषयों की चर्चा की. बैठक के बाद सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में रेलवे ने ऐतिहासिक कार्य किया है, जिसमें विभागीय मंत्री पीयूष गोयल की कार्य कुशलता सराहनीय है.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भारतीय रेल ने उम्मीद से बढ़कर कार्य करते हुए लाखों श्रमिक भाइयों, छात्रों एवं आम लोगों को उनके निवास स्थान तक पहुंचाया है.
मिथिला भाषा को प्रमुखता
वहीं, सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि बैठक में पंडासराय गुमती से कंगवा गुमती तक लगभग 8 किलोमीटर लम्बा नाला निर्माण, लहेरियासराय में लो कॉस्ट आरओबी के निर्माण के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है. साथ ही दरभंगा के सभी आरओबी का जल्द से जल्द निर्माण कार्य आरंभ करवाने को भी कहा गया है. उन्होंने कहा कि मिथिला क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी रेलवे स्टेशनों के नाम एवं रेलगाड़ियों के नेमप्लेट पर गाड़ी का नाम तथा गंतव्य/प्रस्थान के नाम मिथिलाक्षर में लिख जाने के लिए निर्देशित किया गया. साथ ही रेलवे के आहार मेनू में मिथिला के सुप्रसिद्ध आहार मखाना एवं दही-चुड़ा को शामिल करने के लिए उचित कदम उठाया जाए. विद्युतीकरण का कार्य जल्द पूर्ण होगा.
यात्रियों को मिलेगी सुविधा
वहीं, सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि रेलवे में आधुनिकीकरण करते हुए मिथिला क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ऐतिहासिक कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर विद्युतीकरण का कार्य जल्द पूर्ण किया जाएगा और दरभंगा रेलवे स्टेशन पर टिकट वेंडिंग मशीन जल्द से जल्द लगाया जाएगा, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि दरभंगा रेलवे स्टेशन पर डीलक्स शौचालय, स्वचलित सीढ़ी सहित अन्य यात्री व आम लोगों की सुविधा हेतु हो रहे कार्य का लाभ मिलेगा.
मोदी सरकार के कार्यकाल में विकास
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि जयनगर-दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया जा चुका है एवं दरभंगा-समस्तीपुर दोहरीकरण का कार्य भी पूर्ण हो चुका है, जिससे आम लोगों को यात्रा में लाभ मिलेगी. बैठक में सांसद के साथ मंडल के डीआरएम, सीनियर डीसीएम सरस्वती चन्द्र , डीइएन बिनोद गुप्ता, डीसीएम आर एन झा मौजूद रहे.