दरभंगाः बिहार के दरभंगा में चोरी का एक मामला सामने आया है. दिनदहाड़े एक खड़ी कार से बदमाश ने रुपयों से भरा बैग और ब्लूटूथ डिवाइस (Money and bluetooth device stolen from car ) पर हाथ साफ कर लिया. जिले में इनदिनों चोरों का हौसला बुलंद है. उन्हें न पुलिस प्रशासन का खौफ है और न ही अपने जुर्म की परवाह. यह घटना लहेरियासराय थाना क्षेत्र के लाइट हाउस के पास की है. चोरी करते बदमाश की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
ये भी पढ़ेंः दरभंगा में डॉक्टर के घर 25 लाख की चोरी, CCTV फुटेज आया सामने
चोरी करते बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी में कैदः लहेरियासराय थाना क्षेत्र के लाइट हाउस के पास खड़ी वैगनआर कार से अज्ञात चोरों ने बैग से 15 हजार रुपए और सैमसंग का ब्लूटूथ डिवाइस उड़ा लिया. डिवाइस की कीमत लगभग 25 हजार है. चोरी करते चोरों की तस्वीर पास में लगी दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गई. इस बाबत पीड़ित खजासराय निवासी सलमान करीम ने लहेरियासराय थाना में आवदेन दिया है और सामान बरामद कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.
गाड़ी में भूल से छोड़ दी थी चाबीः आवेदन में करीम ने बताया कि बीते 21 दिसंबर को अपनी वेगनआर कार लेकर लाइट हाउस के पास गाड़ी पर स्टीकर लगवाने गया था. भूलवश चाबी गाड़ी में ही छूट गई थी. इसके बाद अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद करीम ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं डायल 112 की गाड़ी को गश्त करने के दौरान पुलिस को शास्त्री चौक के निकट सड़क के किनारे बैग मिला, जो 112 ने मुझे दिया, लेकिन बैग में रखा पैसा और ब्लूटूथ गायब था.
जिले में बढ़ गई है चोरी की घटनाएंः गौरतलब हो कि पिछले महीने भी विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रूहेलागंज मुहल्ले के रहनेवाले में राजा महासेठ बैंक से पैसे निकाल कर बाइक खड़ी कर घर पहुंचे ही थे कि, अज्ञात चोरों ने घर के सामने खड़ी बाइक की डिक्की में रखे 1 लाख 48 हजार रुपए निकालकर फरार हो गए. जिले में इनदिनों चोरों का हौसला बुलंद है. उन्हें न पुलिस प्रशासन का खौफ है और न ही अपने जुर्म की परवाह.