ETV Bharat / state

दरभंगा में छात्रा से दुष्कर्म, AISA ने की गिरफ्तारी की मांग - आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज

दरभंगा में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के छात्रों ने लॉक डाउन के दौरान दलित छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 4:15 PM IST

दरभंगा: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के राज्यव्यापी आह्वान पर बुधवार को भाकपा माले जिला कार्यालय में एक दिवसीय प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया. छात्रों ने दलित छात्रा के साथ दुष्कर्म, संतोष शर्मा और विक्रम पौद्दार के हत्या की न्यायिक जांच कराने आदि मांगों के सर्मथन में अपनी आवज को बुलंद किया.

25 अप्रैल को हुई घटना
आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि भोजपुर के चरपोखरी थाना में विगत 25 अप्रैल को चार की संख्या में गांव के ही मनचलों ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. वह काफी निंदनीय है. लॉक डाउन में इन ताकतों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है और नीतीश कुमार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में दलित-गरीब भूख से मर रहे हैं और ऊपर से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.

अपराधियों को भाजपा-जदयू का संरक्षण
प्रिंस राज ने सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इन अपराधियों को भाजपा-जदयू का संरक्षण हासिल है. इसके पहले भी बेगूसराय में पुलिस ने ठाकुर संतोष शर्मा और विक्रम पोद्दार की हत्या की थी. जिसके खिलाफ पूरे देश भर में आवाज उठी और न्याय की मांग हुई. लेकिन अभी तक नीतीश कुमार ने कुछ भी नहीं किया.

आइसा इस हत्या की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग करता है. उन्होंने कहा कि सरकार अगर समय रहते भोजपुर के दलित छात्रा को न्याय नहीं देती है तो आने वाले दिनों में आंदोलन को उग्र किया जायेगा.

दरभंगा: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के राज्यव्यापी आह्वान पर बुधवार को भाकपा माले जिला कार्यालय में एक दिवसीय प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया. छात्रों ने दलित छात्रा के साथ दुष्कर्म, संतोष शर्मा और विक्रम पौद्दार के हत्या की न्यायिक जांच कराने आदि मांगों के सर्मथन में अपनी आवज को बुलंद किया.

25 अप्रैल को हुई घटना
आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि भोजपुर के चरपोखरी थाना में विगत 25 अप्रैल को चार की संख्या में गांव के ही मनचलों ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. वह काफी निंदनीय है. लॉक डाउन में इन ताकतों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है और नीतीश कुमार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में दलित-गरीब भूख से मर रहे हैं और ऊपर से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.

अपराधियों को भाजपा-जदयू का संरक्षण
प्रिंस राज ने सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इन अपराधियों को भाजपा-जदयू का संरक्षण हासिल है. इसके पहले भी बेगूसराय में पुलिस ने ठाकुर संतोष शर्मा और विक्रम पोद्दार की हत्या की थी. जिसके खिलाफ पूरे देश भर में आवाज उठी और न्याय की मांग हुई. लेकिन अभी तक नीतीश कुमार ने कुछ भी नहीं किया.

आइसा इस हत्या की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग करता है. उन्होंने कहा कि सरकार अगर समय रहते भोजपुर के दलित छात्रा को न्याय नहीं देती है तो आने वाले दिनों में आंदोलन को उग्र किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.