दरभंगा : पूर्व केंद्रीय मंत्री अशरफ फातमी (Mohd Ali Ashraf Fatmi ) ने सिंगापुर में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की. विदेशी सरजमीं पर दोनों नेताओं के बीच तकरीबन तीन घंटे तक मुलाकात हुई. इस मुलाकात की तस्वीर भी खुद फातमी ने ही साझा की. तस्वीर में मीसा भारती, रोहिणी आचार्य और लालू यादव के साथ फातमी भी सोफे पर बैठे हुए हैं. उन्होंने लालू यादव को बुके देकर उनके सेहत की जानकारी भी ली. बता दें कि मोहम्मद अली अशरफ फातमी जेडीयू के वरिष्ठ नेता हैं.
ये भी पढ़ें- lalu will be back: फरवरी के दूसरे सप्ताह में सिंगापुर से लौट सकते हैं राजद सुप्रीमो लालू यादव
लालू यादव के चेहरे पर लौट रही रौनक: आरजेडी चीफ लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav ) से मुलाकात के बाद दरभंगा के पूर्व सांसद ने कहा कि लालू यादव की तबीयत में पहले से काफी सुधार है. हम उनके जल्द स्वस्थ होकर देश लौटने की कामना करते हैं. मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद लालू यादव के चेहरे पर रौनक लौट आई है. उन्होंने ये भी बताया कि अब लालू यादव बुलंद आवाज में बातचीत कर रहे हैं. करोड़ों लोगों की दुआओं का असर हो रहा है.
कब देश लौटेंगे लालू यादव? : हर कोई जानना चाहता है कि लालू यादव सफल किडनी ट्रांसप्लांट ( Lalu Yadav Kidney transplant ) के बाद कब बिहार लौटेंगे. उनके आने के सवाल पर फातमी ने बताया कि लालू यादव 10 फरवरी को हिन्दुस्तान लौट आएंगे. बता दें कि सिंगापुर में लालू यादव अपनी किडनी का ट्रांसप्लांट करवाने गए हुए थे. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी दान दिया था.
पटना में मनेगी लालू की होली: अगर लालू यादव 10 फरवरी को बिहार लौटते हैं तो उनकी होली पटना में मनेगी. हालांकि सब कुछ डॉक्टरों की सलाह पर ही निर्भर है. लेकिन अभी जो खबर मिल रहीं थीं उसपर कहीं न कहीं फातमी ने मुहर लगा दी है. इस खबर को सुनकर करोड़ों कार्यकर्ता काफी खुश हैं.