दरभंगा (केवटी): विधायक डॉ. फराज फातमी ने फुलकाही में लघु जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 7 करोड़ की राशि से बनने वाले सलुइस गेट निर्माण का शिलान्यास किया.
कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे, जो सामाजिक दूरी नियम की धज्जियां उड़ाते नजर आए. हालांकि, मौके पर विधायक ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालन और मास्क पहनने की अपील की.
किसानों की परेशानी होगी खत्म
लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सलुइस गेट के निर्माण के बाद फुलकाही के आसपास के लगभग 8 पंचायत के किसान को सिंचाई के लिए पानी की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी.
उन्होंने कहा कि यह योजना उनके कार्यकाल की सबसे महत्वपूर्ण योजना है. बता दें कि इस योजना के तहत असराहा, दोमे, फुलकाही और क्यामचक में करोड़ों की लागत से सलुइस गेट कर निर्माण होगा.
लोगों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंस की धज्जियां
इस कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे जो खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए. वहीं कई लोग बिना मास्क के भी नजर आए. हालांकि, इस दौरान विधायक ने लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी नियम का पालन करने की अपील की.
दर्जनों जदयू कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस मौके पर विधायक डॉ. फातमी के अलावा अब्दुल मन्नान अंसारी, मुखिया रिजवान, इफ्तखार अहमद, कैलाश साह, लखिचन्द्र यादव, रौशन मिश्रा, जियाउल होदा, रवि,भोला कुमार, धर्मवीर कुमार, विनोद यादव सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे.