दरभंगा(केवटी): स्थानीय विधायक डॉ. फराज फातमी ने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना मद से छतवन पंचायत के पीडब्ल्यूडी सड़क का शिलान्यास किया. यह सड़क गांधी चौक छतवन से पथरा टोला तक है. जिसकी लंबाई 2.4 किमी है. इसे एक करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से बनाया जाना है.
सभी क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन
यह सड़क 30 वर्षों से जर्जर पड़ा हुआ था. जिसे विधायक ने सोमवार को पूरा कर दिया. उक्त मौके पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार विकास के पथ पर आगे बढ रहा है. सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सहित सभी क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं.
शांति बहाल कराने का निर्देश
विधायक ने बरही में हुए विवाद के मुद्दे की चर्चा करते हुए कहा कि हिन्दू-मुस्लिम की आबादी को हमेशा हिन्दुस्तान में मिलकर रहना पड़ेगा. इसी से प्रदेश और देश की तरक्की होगी. मुख्यमंत्री बरही के मुद्दे पर संवेदनशील हैं. इस तरह की विवाद से वो कोई समझौता नहीं करेंगे. मुख्यमंत्री ने सभी वरीय पुलिस अधिकारियों से बात कर बरही में शांति बहाल कराने का निर्देश दिया है.
लोगों को जोड़ना प्राथमिकता
विधायक डॉ. फराज फातमी ने कहा कि पिछले 2 दिनों से बरही में शांति कायम हो रहा है. उक्त मौके पर विधायक ने कहा कि भ्रष्टाचार, जातिवाद, अशिक्षा, संप्रदायवाद जैसे चीजों का विनाश कर ही हम बेहतर और स्वच्छ समाज का निर्माण कर विकास कर सकते हैं. विकासात्मक कार्यों में किसी प्रकार की कोताही नहीं होगी. समाज के सभी वर्ग के लोगों को मुख्य धारा में जोड़ना हमारी प्राथमिकता है. बिहार सरकार की ओर से सभी क्षेत्र में सकारात्मक विकास किया जा रहा है.
सैकड़ों करोड़ का प्रोजेक्ट
विधायक ने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली सहित सभी क्षेत्र में शानदार विकास हुआ है और आगे भी होगा. सैकड़ों करोड़ का प्रोजेक्ट टेंडर प्रक्रिया में है. 1-2 महीने में सभी कार्य प्रारंभ किया जाएगा. बिहार सरकार की ओर से विकासात्मक कार्य में पूर्ण सहयोग किया जा रहा है. विकास कार्य और जन विश्वास के दम पर ही आगामी 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनेगी.
कई ग्रामीण रहे मौजूद
विधायक डॉ. फराज फातमी ने कहा कि कोरोना और बाढ़ जैसी आपदा के समय बिहार सरकार ने जनता को हर संभव राहत और मदद करने का काम किया है. जो काफी सराहनीय कदम है. इस मौके पर मो. मुस्तफा, मो. चांद, सरपंच मिथिलेश मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे.