दरभंगा: जिला के 146 वें स्थापना के अवसर पर 31 दिसंबर 2019 और 1 जनवरी 2020 को दो दिवसीय समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता, मिथिला चित्रकला प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, मुशायरा आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
विकास पुस्तिका का विमोचन
इस दौरान जिला में क्रियान्वित किए जा रहे विभिन्न योजनाओं से संबंधित एक विकास पुस्तिका का भी विमोचन किया जाएगा. स्थापना दिवस को लेकर दरभंगा समाहरणालय के भवन को रंगने का काम चल रहा है. इसकी सफलता को लेकर कई कोषांगो का गठन भी किया गया है. डीएम डॉ.त्यागराजन ने कहा कि विगत वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी पूरे धूमधाम से दरभंगा जिला का स्थापना दिवस दिवस समारोह मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: भारत की नागरिकता मिलने से खुश हैं बांग्लादेश-बर्मा से आए शरणार्थी, CAA के लिए सरकार का जताए आभार
मिथिला पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
डीएम ने कहा कि मिथिला की मधुबनी पेंटिंग काफी लोकप्रिय हो रही है. मिथिला लोक उत्सव के दौरान हम लोगों ने मिथिला पेंटिंग का आयोजन कर दीवारों पर मिथिला पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया था. उसी तरह जिला स्थापना दिवस पर भी हम लोग कलाकारों को प्रोत्साहित करने हेतु सार्वजनिक स्थल पर मिथिला पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहे हैं. ताकि उधर से गुजरने वाले युवा पीढ़ी मिथिला की कला संस्कृति से रूबरू हो सकें.