दरभंगा: कैंसर पीड़िता बिरौल के पटनिया गांव की गरीब महिला अमोला देवी की जिंदगी की आस जगी है. उसे बिहार सरकार के मंत्री संजय झा का सहारा मिला है. अमोला के पति राजीव पासवान ने पत्नी के इलाज के लिए अपना सब कुछ बेच दिया. आखिर में बची घरारी की 5 धुर जमीन भी बेच दी. जब कुछ नहीं बचा तो वह मदद के लिए दर-दर भटकने लगा था.
सम्मान समारोह में पहुंचा पूरा परिवार
इसी दौरान उसे पता चला कि बिरौल में बिहार सरकार के मंत्रियों का सम्मान समारोह है. एक आस लेकर राजीव अपनी बीमार पत्नी और 4 बच्चों के साथ सम्मान समारोह के एक कोने में जा बैठा. मीडिया के लोगों की जब राजीव पर नजर पड़ी तो उन्होंने उसकी परेशानी सम्मान समारोह में पहुंचे मंत्रियों तक पहुंचाई. उसके बाद वहां मंत्री मदन सहनी और संजय झा ने पहुंच कर राजीव की पत्नी को देखा और उसके इलाज के लिए मदद करने का भरोसा दिलाया.
एम्स में होगा इलाज
राजीव पासवान ने बताया कि उसकी पत्नी को मस्तिष्क कैंसर है. इसके लिए उसने कई तरह की जांच और इलाज कराई लेकिन बीमारी ठीक नहीं हुई. उसने कहा कि पटना के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि 5 लाख ऑपरेशन में लगेंगे और 5 लाख अस्पताल का खर्च आएगा. उसने कहा कि उसके पास इलाज के लिए 10 लाख रुपए नहीं है.
राजीव ने कहा कि उसके पास केवल घरारी की 5 धुर जमीन थी, जिसे वह बेचकर इलाज करा चुका है. उसने कहा कि पत्नी के इलाज के लिए समाज से चंदा भी लिया लेकिन उससे भी कुछ नहीं हुआ. राजीव ने कहा कि अब मंत्री मदन सहनी और संजय झा ने उसकी पीड़ा सुनी है और पत्नी के इलाज का भरोसा दिलाया है. उसने कहा कि मंत्री संजय झा ने दिल्ली के बिहार भवन बुलाया है, जहां से दिल्ली एम्स में उसकी पत्नी के इलाज की व्यवस्था की जाएगी.
मंत्री ने कहा, पीड़ा सुनी है
बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने कहा कि उन्होंने राजीव पासवान की पीड़ा सुनी है. उन्होंने कहा कि वे उसकी मदद करेंगे और उसकी पत्नी का दिल्ली एम्स में इलाज करायी जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए बिहार सरकार और केंद्र सरकार की कई योजनाएं हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को जानकारी नहीं होती है, इसलिए उन्हें मदद नहीं मिल पाती है. मंत्री ने कहा कि उन्होंने राजीव को बिहार भवन बुलाया है, जहां से को-ऑर्डिनेट कर उसकी पत्नी का एम्स में इलाज कराया जाएगा.