ETV Bharat / state

दरभंगा की बेटी ज्योति से मिलने पहुंचे मंत्री मदन सहनी, बोले- हर संभव मदद करेगी सरकार

बहादुर बेटी ज्योति से मंत्री मदन सहनी ने मुलाकात की. इस दौरान मंत्री ने सरकार की ओर हर संभव मदद का भरोसा दिया. ज्योति के परिजन ने मंत्री का आभार जताया.

author img

By

Published : May 26, 2020, 8:09 AM IST

Minister Madan Sahni
Minister Madan Sahni

दरभंगा: अपने बीमार पिता को साइकिल पर बिठा कर गुरुग्राम से सैकड़ों किमी दूर दरभंगा लेकर आने वाली बहादुर बेटी ज्योति इन दिनों देश-दुनिया में सुर्खियों में है. इस बेटी से बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने मुलाकात की.

मंत्री ने ज्योति को 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद की और उसे माला से सम्मानित किया. साथ ही उन्होंने ज्योति को आगे बढ़ाने में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. ज्योति ने मदन सहनी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद कहा. तो उसके पिता मोहन पासवान ने भी मंत्री का आभार जताया.

Minister Madan Sahni
ज्योति से मुलाकात करते मंत्री

क्या कहती है ज्योति
ज्योति ने कहा कि उसने कभी नहीं सोचा था कि मंत्री जैसी शख्शियत उसके घर आएंगे. उसने कहा कि वह मंत्री मदन सहनी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देती है. मंत्री ने सरकार की तरफ से सबकुछ देने का वादा किया है, लेकिन वो अपने लिए अभी अच्छी शिक्षा के अलावा कुछ नहीं मांगेगी, जब वह पढ़-लिख लेगी तो सरकार से रोजगार मांगेगी.

सरकारी मदद की मांग
ज्योति के पिता मोहन पासवान ने मंत्री मदन सहनी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि वे बहुत गरीब हैं. एक छोटे से घर में कुल 7 लोग रहते हैं. उनके पास कोई जमीन भी नहीं है. वे चाहते हैं कि सरकार उन्हें जमीन और उस पर एक आशियाना दे. ताकि वे अपने परिवार को सही से रख सकें.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'हर संभव मदद करेगी सरकार'
मंत्री मदन सहनी ने कहा कि ज्योति ने अपने बीमार पिता को साइकिल पर गुरुग्राम से दरभंगा लाकर बहुत बड़ा काम किया है. सरकार उसकी और उसके परिवार की हर संभन मदद करेगी. उन्होंने कहा कि ज्योति उनके जिले दरभंगा की है. सभी को उस पर अभिमान है. वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाकर ज्योति के बारे में विस्तार से बताएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुत काम किए हैं. मंत्री ने कहा कि ज्योति को कई जगह से ऑफर मिल रहे हैं. जिसमे साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का भी ऑफर है. लेकिन वे चाहती हैं कि पहले अपनी पढ़ाई पूरी करे.

दरभंगा: अपने बीमार पिता को साइकिल पर बिठा कर गुरुग्राम से सैकड़ों किमी दूर दरभंगा लेकर आने वाली बहादुर बेटी ज्योति इन दिनों देश-दुनिया में सुर्खियों में है. इस बेटी से बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने मुलाकात की.

मंत्री ने ज्योति को 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद की और उसे माला से सम्मानित किया. साथ ही उन्होंने ज्योति को आगे बढ़ाने में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. ज्योति ने मदन सहनी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद कहा. तो उसके पिता मोहन पासवान ने भी मंत्री का आभार जताया.

Minister Madan Sahni
ज्योति से मुलाकात करते मंत्री

क्या कहती है ज्योति
ज्योति ने कहा कि उसने कभी नहीं सोचा था कि मंत्री जैसी शख्शियत उसके घर आएंगे. उसने कहा कि वह मंत्री मदन सहनी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देती है. मंत्री ने सरकार की तरफ से सबकुछ देने का वादा किया है, लेकिन वो अपने लिए अभी अच्छी शिक्षा के अलावा कुछ नहीं मांगेगी, जब वह पढ़-लिख लेगी तो सरकार से रोजगार मांगेगी.

सरकारी मदद की मांग
ज्योति के पिता मोहन पासवान ने मंत्री मदन सहनी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि वे बहुत गरीब हैं. एक छोटे से घर में कुल 7 लोग रहते हैं. उनके पास कोई जमीन भी नहीं है. वे चाहते हैं कि सरकार उन्हें जमीन और उस पर एक आशियाना दे. ताकि वे अपने परिवार को सही से रख सकें.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'हर संभव मदद करेगी सरकार'
मंत्री मदन सहनी ने कहा कि ज्योति ने अपने बीमार पिता को साइकिल पर गुरुग्राम से दरभंगा लाकर बहुत बड़ा काम किया है. सरकार उसकी और उसके परिवार की हर संभन मदद करेगी. उन्होंने कहा कि ज्योति उनके जिले दरभंगा की है. सभी को उस पर अभिमान है. वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाकर ज्योति के बारे में विस्तार से बताएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुत काम किए हैं. मंत्री ने कहा कि ज्योति को कई जगह से ऑफर मिल रहे हैं. जिसमे साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का भी ऑफर है. लेकिन वे चाहती हैं कि पहले अपनी पढ़ाई पूरी करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.