दरभंगाः दरभंगा रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल और सामान्य ट्रेनों में महाराष्ट्र, दिल्ली और पंजाब-हरियाणा जैसे राज्यों से बड़ी संख्या में श्रमिक लौट रहे हैं. स्टेशन पर इन श्रमिकों की कोरोना जांच कराई जा रही है. लेकिन, बाहर से लौटने वाले श्रमिकों ने कहा कि जब वहां लॉकडाउन खत्म होगा, तो वे फिर से वापस लौट जाएंगे.
यह भी पढ़ें- बिहार में नाइट कर्फ्यू से कोरोना पर कंट्रोल की कोशिश, जानें क्या हैं CM के सख्त निर्देश
'मुंबई में सिलाई-कढ़ाई का काम करता था. कोरोना की वजह से वहां लॉकडाउन हो गया. इस कारण रोजी-रोजगार बंद हो गया. इसी वजह से मैं अपने गांव लौट आया हूं. जैसे ही मुंबई में लॉकडाउन खत्म होगा, मैं वहां लौट जाऊंगा.' -मोहम्मद शमीम, मुंबई से लौटा एक प्रवासी मजदूर
परिवार की स्थिति हो जाएगी खराब
'कोरोना की वजह से मेरी रोजी-रोटी चली गई. इस वजह से अपने घर लौट आया हूं. यहां बैठकर दिन गुजारना पड़ेगा. कब तक लॉकडाउन खत्म होगा और कब इसकी स्थिति सामान्य होगी, यह नहीं कहा जा सकता है. ऐसी स्थिति में परिवार की स्थिति खराब हो जाएगी.' -संजय कुमार, प्रवासी मजदूर
स्थिति सामान्य कब होगी किसी को पता नहीं
'मैं जान बचाकर सुरक्षित मुंबई से अपने घर लौट आया हूं. लेकिन यहां रोजी-रोजगार नहीं होने की वजह से मुझे घर पर बैठकर रहना होगा. स्थिति कब से संभलेगी, कहा नहीं जा सकता है.' -मंजूर आलम, प्रवासी मजदूर
यह भी पढ़ें- अजीत शर्मा बोलें - 'बिहार में नाइट कर्फ्यू नहीं होगा कारगर, सप्ताहांत में लागू हो लॉकडाउन'