दरभंगा: लॉक डाउन में अपने गृह राज्य वापस आए कामगारों को जिले में ही रोजगार देने की कार्रवाई तेज कर दी गई है. प्रवासी कामगारों को उनके स्किल के हिसाब से काम देने का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है.
प्रवासी कामगारों के इस डेटाबेस को कोविड-19 पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. दरभंगा जिले में 81588 के खिलाफ अब तक 72644 प्रवासी कामगारों का कोविड पोर्टल पर निबंधन पूरा हो गया है. इसमें प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहराए गए 62007, पंचायत स्तरीय क्वॉरेंटाइन में 4689 और होम क्वॉरेंटाइन में भेजे गए 5948 प्रवासी कामगार शामिल है.
कामगारों को आर्थिक मदद मिलने का रास्ता साफ
33489 कामगारों को आर्थिक मदद मिलने का रास्ता साफ हो गया है. जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर विशेष सहायता योजना के तहत लॉक डाउन से प्रभावित मजदूरों को एक एक हजार की आर्थिक मदद पहुंचाई जा रही है. इस लाभ से वंचित मजदूरों के लिए एक नया आपदा पोर्टल बनाया गया है.
डीएम ने क्या कहा
जिला अधिकारी डॉक्टर त्यागराजन ने कहा कि आपदा पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे संबंधित कामगारों की बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड और आधार नंबर अपलोड कर दिए जाने पर छूटे हुए मजदूरों के खाते में एक-एक हजार रुपए भेज जा सकेंगे. इसमें से 33489 कामगारों की डाटा एंट्री आपदा पोर्टल पर पूरी हो चुकी है. बता दें कि दरभंगा जिला प्रशासन देश के विभिन्न हिस्सों से लौटे सभी कुशल और अकुशल श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार देने की कार्रवाई में जुटा हुआ है. जल-जीवन-हरियाली और मनरेगा योजना के तहत इन श्रमिकों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है.