दरभंगा: मध्य विद्यालय करजापट्टी में बने क्वारेंटाइन सेंटर पर रहने वाले 48 प्रवासी मजदूरों ने वहां कुव्यवस्था का आरोप लगाया है. उन्होंने सही से भोजन नहीं मिलने और गंदगी के बीच जमीन पर सुलाने की शिकायत की. मजदूरों ने कहा कि सांप निकलने की शिकायत करने पर हेडमास्टर कहते हैं कि सांप भगाने के लिए बीन बजाएं क्या. उधर, विद्यालय के हेडमास्टर ने प्रवासी मजदूरों की शिकायत को सिरे से खारिज कर दिया.
प्रवासी मजदूर की शिकायत
एक प्रवासी मजदूर ने कहा कि उन्हें खाने-पीने की काफी तकलीफ है. दोनों समय चावल खिलाया जाता है गंदगी के बीच जमीन पर सोना पड़ता है. कपड़े के नाम पर बस एक घटिया क्वालिटी की दरी और एक लुंगी दी गई है. ओढ़ने का कोई कपड़ा नहीं है. पिछले दो दिनों से कमरे में सांप निकल रहे हैं. शिकायत करने पर विद्यालय के हेडमास्टर अजीबो-गरीब जवाब दिया.
स्कूल के हेडमास्टर ने आरोपों से किया इनकार
स्कूल के हेडमास्टर कालिका शरण झा ने प्रवासी मजदूरों के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश और बनाई गई व्यवस्था के तहत प्रवासी मजदूरों को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि ढाई सौ ग्राम चावल, 50 ग्राम दाल और 100 ग्राम सब्जी दी जाती है. इसके अलावा सुबह और शाम चाय-नाश्ता दिया जाता है. उन्होंने कहा कि यहां रोटी बनाने की व्यवस्था नहीं है इसलिए रोटी नहीं दी जाती है.