दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि के संस्कृत विभाग की ओर से विवि के जुबली हॉल में 6 और 7 अप्रैल को ‘संवेदनशील समाज के निर्माण में संस्कृत की भूमिका’ विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. सेमिनार की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति की एक बैठक विभागाध्यक्ष प्रो. जीवानंद झा की अध्यक्षता में हुई.
यह भी पढ़ें - MLC नहीं बनाए जाने पर पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे बोले- जल्दी लेंगे कोई बड़ा फैसला
विभागाध्यक्ष प्रो. जीवानंद झा ने बताया कि सेमिनार का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शशिनाथ झा, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रति कुलपति प्रो. डोली सिन्हा और कुलसचिव डॉ. मुश्ताक अहमद उपस्थित रहेंगे. मुख्य वक्ता के रूप में संस्कृत विश्वविद्यालय काठमांडू के पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो. गोविंद चौधरी सहित संस्कृत के अन्य गणमान्य विद्वान उपस्थित रहेंगे.
प्रो. जीवानंद झा कहा कि समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय तिरुपति के कुलपति प्रो. गोपबंधु मिश्र और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के कुलपति प्रो. रमेश चतुर्वेदी उपस्थित होंगे. वहीं, मंगोलियन विश्वविद्यालय ऑफ सिविलाइजेशन मंगोलिया के कुलपति प्रो. उल्जीत लुब सन्जब, विशिष्ट अतिथि और भाषा, बुद्धिस्ट एवं पालि यूनिवर्सिटी श्रीलंका के संकायाध्यक्ष प्रो. भल्ले लेनेगल सिरिनिवासन महाथेरो, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. ब्रजेश शुक्ला और जेएनयू के प्रो. रामनाथ झा समेत देश-दुनिया के कई विद्वान ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में सेमिनार में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें - मंत्री-स्पीकर प्रकरण: सबको रखना चाहिए सदन की गरिमा का ख्याल- नीतीश कुमार
इस सेमिनार में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में शिरकत करेंगे. बैठक में आयोजन समिति के सचिव डॉ. आरएन चौरसिया, विभागीय प्राध्यापक डॉ. जयशंकर झा, डॉ. ममता स्नेही और एमएलएसएम कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ.विनय कुमार झा समेत कई लोग मौजूद थे.