दरभंगा: जिले में जिला परिषद के सदस्यों ने 10 सूत्री मांग को सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. परिषद कार्यालय में पूर्ण कालीन अभियंता, मनरेगा योजना के तहत रोजगार का सृजन नहीं होना, पंचम वित्त आयोग की स्वीकृति राशि होने के बावजूद कार्य नहीं होना और जिला परिषद की व्यवसायिक जमीन से अतिक्रमण खाली करवाने और योजना समिति की बैठक करवाने को लेकर परिषद के सदस्यों ने नाराजगी जाहिर कर आमरण अनशन शुरू कर दिया.
आंदोलन होगा उग्र
आमरण अनशन पर बैठे माधव झा ने कहा कि हमलोग अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठे हैं. जब तक हमलोगों की मांग पूरी नहीं की जाएगी. तबतक यह आंदोलन जारी रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि समय रहते प्रशासन ने हमलोगों की मांग पर विचार नहीं किया तो आने वाले दिनों में आंदोलन और भी उग्र किया जायेगा.
इतने लोग शामिल
आपको बता दें कि यह आमरण अनशन जिला परिसद के सदस्य राम कुमार झा और बब्लू के नेतृत्व में शुरू की गई है. जिसमें जिला परिषद सदस्य भोला सहनी, माधव झा आजाद, गंगा पासवान, कामेश्वर राम, फरहाना खातून, सहित अन्य लोग शामिल थे.