दरभंगा: भारतीय डाक कई दशकों से आम लोगों की जिंदगी से गहराई से जुड़ा हुआ है. बदलते दौर में भी इसने अपनी उपयोगिता साबित की है. इसकी कई लाभकारी योजनाएं हैं, जो आम लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाने में सक्षम है. ऐसी ही एक योजना है डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना.
चार से 12 जनवरी तक महाअभियान
दरभंगा डाक प्रमंडल में डाक जीवन बीमा योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 4 से 12 जनवरी तक महाअभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर जिले के सहायक डाकपालों की एक बैठक आयोजित की गई.
"डाक विभाग जनसेवा का विभाग है. इसके तहत कई लाभकारी योजनाएं चलाई जाती हैं. जिनमें डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना और पीपीएफ जैसी योजनाएं शामिल हैं. जिनसे आम लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठ सकता है. कोरोना काल में डाक विभाग ने अपनी उपयोगिता साबित की है. डाक विभाग लॉक डाउन में सुदूर गांवों-कस्बों तक पहुंचा है और इसने मुसीबत के समय में लोगों की मदद की है"- यूसी प्रसाद, अधीक्षक, दरभंगा डाक प्रमंडल
ये भी पढ़ें: किशनगंज: कृषि महाविद्यालय पहुंचे मुकेश सहनी, कहा- सीमांचल में फिशरीज की है अपार संभावनाएं
सहायक डाकपालों की बैठक
यूसी प्रसाद ने कहा कि इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए डाक विभाग की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए इनका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इसके लिए जिले भर के सहायक डाकपालों के साथ एक बैठक की गई.