दरभंगा: सहायक उर्दू अनुवादक की प्रारम्भिक (पीटी) परीक्षा के सफल आयोजन के लिए अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी की अध्यक्षता में केंद्राधीक्षकों और दण्डाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. परीक्षा 28 फरवरी 2021 को सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक परीक्षा आयोजन किया जाएगा. जिसको लेकर जिले में 23 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं.
यह भी पढ़ें: 'CM आवास के पास भी होती है शराब की डिलीवरी, 5 वर्षों में भी कानून का नहीं हुआ असर'
परीक्षा केंद्रों पर होगी जैमर की व्यवस्था
सहायक उर्दू अनुवादक की प्रारम्भिक (पीटी) परीक्षा के लिए सभी प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल को सुबह 7 बजे तक अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का निर्देश दिया. साथ ही सभी केंद्राधीक्षकों को गोपनीय सामग्री को खोलने और परीक्षा उपरांत गोपनीय सामग्री रखने के समय वीडियोग्राफी करवाने का भी निर्देश दिया गया. वहीं, इम्परसोनेशन रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था की जा रही है.
यह भी पढ़ें: पटना HC के शताब्दी भवन का चीफ जस्टिस ए.एस बोबडे 27 फरवरी को करेंगे उदघाटन
दिए कई निर्देश
सभी अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक उपस्थिति और फोटो लिया जाएगा. परीक्षा केंद्रों पर किसी को भी मोबाइल रखने की अनुमति नहीं होगी. महिला परीक्षार्थियों की फ्रीक्सिंग के लिए सभी केंद्राधीक्षकों को अपने परीक्षा केंद्रों पर कनात से घेराबंदी कराने के निर्देश दिए गए हैं. संपूर्ण परीक्षा केंद्रों को 8 जोन में बांटकर 8 जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जो परीक्षा के दौरान लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर विधि व्यवस्था बनाए रखेंगे.