दरभंगा: हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के महनौली गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने बाढ़ पीड़ितों के बीच मेडिकल शिविर लगाया. यहां सभी का कोरोना टेस्ट किया गया. साथ ही दवाइयों का भी वितरण हुआ. इस दौरान डॉक्टरों ने लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दी.
लोगों को मिल रही मदद
गौरतलब है कि दरभंगा जिला इन दिनों दोहरी मार झेल रहा है. एक तरफ कोरोना महामारी तो दूसरी तरफ बाढ़ की त्रासदी. इस बीच हनुमान नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों के द्वारा निरंतर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जाकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जांच की जा रही है. इसके साथ ही लोगों को दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है.
स्वास्थ्य समस्याओं के लिए तत्पर
मेडिकल टीम में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जमील अहमद के साथ डॉ. अनिता मिश्रा, विनोद कुमार झा प्रयोगशाला प्राविधिक, मनोज ठाकुर, भुवनेश्वर सिंह कोविड-19 पर्यवेक्षक, पिन्टू कुमार सहयोगी मौजूद थे. मेडिकल टीम में शामिल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमाननगर के स्वास्थ्य प्रबंधक जमील अहमद ने बताया कि यही मौका है जब लोगों की सेवा कर सकते हैं. निरंतर क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जाकर कैंप लगाकर लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं से निपटारा के लिए हर संभव पूरी टीम तैनात है.