दरभंगा: उत्तर बिहार के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट प्रमंडलीय मीडिया कप का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. यह समारोह दरभंगा के मीडिया स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान में किया गया.
बता दें कि मिथिला विश्वविद्यालय स्थित नागेंद्र झा स्टेडियम में ये समारोह संपन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन, एसएसपी बाबूराम, एलएनएमयू के खेल पदाधिकारी डॉ अजय नाथ झा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत में मीडिया स्पोर्ट्स क्लब के महासचिव अमित कुमार ने अथितियों का बुके और मोमेंटो से स्वागत किया.
मीडियाकर्मियों का उदाहरण
जिलाधिकारी त्यागराजन और एसएसपी बाबूराम ने प्रमंडलीय मीडिया कप की प्रशंसा करते हुए कहा कि खबरों की भागदौड़ के बीच मीडियाकर्मियों का अपने आप को खेल के माध्यम से फिट रखने का अद्भुत उदाहरण है.
मीडिया स्पोर्ट क्लब की सराहना की गई
उन्होंने दरभंगा मीडिया स्पोर्ट क्लब की सराहना की तथा प्रत्येक वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए धन्यवाद भी दिया. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि लोकसभा चुनाव में मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और मतदान की प्रतिशत को बढ़ाएं.
जिलाधिकारी, एसएसपी ने भी खेला मैच
इस दौरान मीडिया कप का उद्धघाटन करते हुए जिलाधिकारी ने बल्लेबाजी की और एसएसपी बाबूराम ने गेंदबाजी की. लेकिन एसएसपी के बॉल को जिलाधिकारी ने सम्मान देते हुए रोक दिया. बता दें कि 12वीं प्रमंडलीय मीडिया कप के आयोजन में दरभंगा प्रमंडल के कुल 8 टीम भाग ले रही है.
मैच का फाइनल 5 अप्रैल को खेला जाएगा
इस मैच का फाइनल 5 अप्रैल को खेला जाएगा. इस फाइनल मैच का आंखों देखा हाल ऑल इंडिया रेडियो से सीधा प्रसारण किया जाएगा.