दरभंगा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई. आयोजित परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला में 49 परीक्षा केंद्रों बनाये गए हैं. जिसमें 57 हजार 83 परीक्षार्थी भाग लेंगे. वहीं परीक्षा केंद्र पर कोविड- 19 को लेकर जारी गाइडलाइन का पूर्णतः पालन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: बिहार में आज से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा, 16.84 लाख परीक्षार्थी ले रहे हैं हिस्सा
पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति
दरभंगा के 49 परीक्षा केंद्रों में जिला मुख्यालय के अलावा 5 परीक्षा केंद्र बेनीपुर अनुमंडल मुख्यालय में और 8 परीक्षा केंद्र बिरौल अनुमंडल मुख्यालय में बनाए गए हैं. विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर प्रवेश वर्जित है. वहीं शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी और कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन सम्पन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
"मैट्रिक की परीक्षा अच्छे ढंग से सभी सेंटरों पर शुरुआत हो चुकी है. समय पर सभी केंद्रों पर प्रश्नपत्र पहुंच चुके थे. मजिस्ट्रेट और पुलिस की प्रतिनियुक्ति सभी केंद्र पर की गई है. तीनों अनुमंडल को मिलाकर 49 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बिहार राज्य परीक्षा समिति के जारी कोरोना संबंधित सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी बच्चों का थर्मल स्क्रीनिंग करके बच्चों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जा रहा है. कदाचार में संल्पित पाये जाने पर सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी"- डॉ. त्यागराजन, डीएम
ये भी पढ़ें: भोजपुर: राजद समेत कई दल के कार्यकर्ता जदयू में हुए शामिल
परीक्षार्थियों की गहन तलाशी
इसके साथ ही 19 जोनल दंडाधिकारी और 9 सुपर जोनल दंडाधिकारी बनाए गए हैं. जो परीक्षा के दौरान लगातार गश्ती करेंगे. वहीं परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की गहन तलाशी के बाद प्रवेश करने दिया जा रहा है. परीक्षा हॉल में वैध प्रवेश पत्र, कलम, पेंसिल, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स आदि के अतिरिक्त किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है.