ETV Bharat / state

दरभंगा: 54 परीक्षा केंद्रों पर 57 हजार परीक्षार्थी देंगे मैट्रिक की परीक्षा

मैट्रिक की परीक्षा के लिए दरभंगा जिले में 54 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 57 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा केंद्र पर जूता-मोजा पहनकर आने पर रोक है.

Matriculation examination
मैट्रिक की परीक्षा
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 4:35 PM IST

दरभंगा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक दरभंगा जिला के 54 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित है. प्रथम पाली में 28 हजार 962 एवं द्वितीय पाली की परीक्षा में 28 हजार 121 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वही, कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए बिना मास्क के कोई परीक्षार्थी, वीक्षक और परीक्षा में संलग्न कर्मी परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा? मुस्कुराकर बोले CM नीतीश- हां बढ़ गया है, कम होगा तो अच्छा लगेगा

54 परीक्षा केंद्रों पर 57 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
दरभंगा के 54 परीक्षा केंद्रों में से 41 परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय में हैं. 5 परीक्षा केंद्र बेनीपुर अनुमंडल मुख्यालय में और 8 परीक्षा केंद्र बिरौल अनुमंडल मुख्यालय में बनाए गए हैं. प्रथम पाली 9:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक और द्वितीय पाली 1:45 बजे अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक चलेगी. विलंब से आने वाले परीक्षार्थी को प्रथम पाली में 9:20 बजे तक और द्वितीय पाली में 1:35 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर प्रवेश वर्जित
शांतिपूर्ण, पारदर्शी और कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ ही 19 जोनल दंडाधिकारी और 9 सुपर जोनल दंडाधिकारी बनाए गए हैं, जो परीक्षा के दौरान लगातार गश्त करेंगे. अपर समाहर्ता को माध्यमिक परीक्षा का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर प्रवेश वर्जित है.

अनधिकृत कागजात और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को अनुमति नहीं
केन्द्राधीक्षक परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर आवश्यकता अनुसार छात्र/छात्रा की तलाशी अलग-अलग कराने की व्यवस्था करेंगे. महिला परीक्षार्थियों के लिए अलग से घेरा बनाकर महिला वीक्षक/महिला पुलिसकर्मी द्वारा तलाशी की व्यवस्था की जाएगी. परीक्षार्थियों के पास वैध प्रवेश पत्र, कलम, पेंसिल, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स आदि के अतिरिक्त कोई अनधिकृत कागजात तथा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स रखने की अनुमति नहीं है.

दरभंगा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक दरभंगा जिला के 54 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित है. प्रथम पाली में 28 हजार 962 एवं द्वितीय पाली की परीक्षा में 28 हजार 121 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वही, कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए बिना मास्क के कोई परीक्षार्थी, वीक्षक और परीक्षा में संलग्न कर्मी परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा? मुस्कुराकर बोले CM नीतीश- हां बढ़ गया है, कम होगा तो अच्छा लगेगा

54 परीक्षा केंद्रों पर 57 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
दरभंगा के 54 परीक्षा केंद्रों में से 41 परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय में हैं. 5 परीक्षा केंद्र बेनीपुर अनुमंडल मुख्यालय में और 8 परीक्षा केंद्र बिरौल अनुमंडल मुख्यालय में बनाए गए हैं. प्रथम पाली 9:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक और द्वितीय पाली 1:45 बजे अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक चलेगी. विलंब से आने वाले परीक्षार्थी को प्रथम पाली में 9:20 बजे तक और द्वितीय पाली में 1:35 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर प्रवेश वर्जित
शांतिपूर्ण, पारदर्शी और कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ ही 19 जोनल दंडाधिकारी और 9 सुपर जोनल दंडाधिकारी बनाए गए हैं, जो परीक्षा के दौरान लगातार गश्त करेंगे. अपर समाहर्ता को माध्यमिक परीक्षा का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर प्रवेश वर्जित है.

अनधिकृत कागजात और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को अनुमति नहीं
केन्द्राधीक्षक परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर आवश्यकता अनुसार छात्र/छात्रा की तलाशी अलग-अलग कराने की व्यवस्था करेंगे. महिला परीक्षार्थियों के लिए अलग से घेरा बनाकर महिला वीक्षक/महिला पुलिसकर्मी द्वारा तलाशी की व्यवस्था की जाएगी. परीक्षार्थियों के पास वैध प्रवेश पत्र, कलम, पेंसिल, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स आदि के अतिरिक्त कोई अनधिकृत कागजात तथा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स रखने की अनुमति नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.