दरभंगा: जिले के लहेरियासराय स्थित कन्हैया विवाह भवन में बुधवार को भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, दरभंगा के बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर, मधुबनी के सांसद अशोक कुमार यादव सहित कई नेता शामिल हुए. इस दौरान जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी ने मंगल पांडे को मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग, चादर और माला पहनाकर सम्मानित किया.
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी
मंगल पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संपूर्ण राज्य में जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित कर सभी जिलों में संगठनात्मक काम को बूथों तक विस्तारित कर रही है. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बूथ स्तर तक की तैयारी की जा रही है. ताकि सभी 243 सीट पर एनडीए और भारतीय जनता पार्टी सशक्त रहे और हम बेहतर परिणाम दे सकें.
ये भी पढ़ें: सड़क को लेकर HC की टिप्पणी पर बोले संजय झा- कई राज्यों से बेहतर स्थिति में बिहार
सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन
मंगल पांडे ने कहा कि इसके लिए बीजेपी के कार्यकर्ता सभी स्तर पर तैयारी कर रहे हैं. हमारे कुछ आगामी कार्यक्रम बने हैं, उन कार्यक्रमों को भी प्रखंड स्तर और जिला स्तर पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किया जाएगा.
वहीं प्रखंड के अंदर सशक्त केंद्र के स्तर पर कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किया जाएगा. मंगल पांडे ने कहा कि आज भारत और राज्य की सरकार विकास के सभी काम कर रहे हैं, जन कल्याणकारी काम कर रहे हैं. उन सभी काम और कार्यक्रमों को कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.