ETV Bharat / state

दरभंगा में मैथिली लघु फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, कई बड़ी हस्ती होंगे शामिल

फेस्टिवल में मैथिली की चर्चित लघु फिल्में गोरकी, फेर हेतै भोर, एमबीए कनिया, सीए वर और कवि कल्पना आदि लघु फिल्में दिखाई जाएंगी. इसके अलावा कवि गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा.

मैथिली फिल्म अकादमी दरभंगा
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 12:45 PM IST

दरभंगा: मैथिली भाषा में लघु फिल्मों की शुरुआत के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में दरभंगा में मैथिली लघु फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. मैथिली फिल्म अकादमी दरभंगा की ओर से यह सात और आठ सितंबर को शहर के एमएलएसएम कॉलेज में आयोजित होगा. मैथिली लघु फिल्म फेस्टिवल में देशभर के कई मैथिली कवि, लेखक, कलाकार और फिल्मकार शामिल होंगे.

maithili film academy
मैथिली फिल्म अकादमी दरभंगा

कवि गोष्ठी का भी होगा आयोजन
अकादमी के संयोजक शशि मोहन भारद्वाज ने बताया कि फेस्टिवल का उद्घाटन बिहार के डीजी होमगार्ड आरके मिश्र करेंगे. मुख्य अतिथि के रूप में ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहेंगे. फेस्टिवल में मैथिली की चर्चित लघु फिल्में गोरकी, फेर हेतै भोर, एमबीए कनिया, सीए वर और कवि कल्पना आदि लघु फिल्में दिखाई जाएंगी. इसके अलावा कवि गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा.

सात सितंबर से मैथिली लघु फिल्म फेस्टिवल

मैथिली लेखक और फिल्म निर्माता करेंगे शिरकत
अकादमी संयोजक भारद्वाज ने बताया कि फेस्टिवल के दूसरे दिन मैथिली लघु फिल्म निर्माण, संभावना और साहित्य विषय-वस्तु पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. इसमें देश के कई हिस्सों से मैथिली लेखक और फिल्म निर्माता शिरकत करेंगे.

दरभंगा: मैथिली भाषा में लघु फिल्मों की शुरुआत के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में दरभंगा में मैथिली लघु फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. मैथिली फिल्म अकादमी दरभंगा की ओर से यह सात और आठ सितंबर को शहर के एमएलएसएम कॉलेज में आयोजित होगा. मैथिली लघु फिल्म फेस्टिवल में देशभर के कई मैथिली कवि, लेखक, कलाकार और फिल्मकार शामिल होंगे.

maithili film academy
मैथिली फिल्म अकादमी दरभंगा

कवि गोष्ठी का भी होगा आयोजन
अकादमी के संयोजक शशि मोहन भारद्वाज ने बताया कि फेस्टिवल का उद्घाटन बिहार के डीजी होमगार्ड आरके मिश्र करेंगे. मुख्य अतिथि के रूप में ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहेंगे. फेस्टिवल में मैथिली की चर्चित लघु फिल्में गोरकी, फेर हेतै भोर, एमबीए कनिया, सीए वर और कवि कल्पना आदि लघु फिल्में दिखाई जाएंगी. इसके अलावा कवि गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा.

सात सितंबर से मैथिली लघु फिल्म फेस्टिवल

मैथिली लेखक और फिल्म निर्माता करेंगे शिरकत
अकादमी संयोजक भारद्वाज ने बताया कि फेस्टिवल के दूसरे दिन मैथिली लघु फिल्म निर्माण, संभावना और साहित्य विषय-वस्तु पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. इसमें देश के कई हिस्सों से मैथिली लेखक और फिल्म निर्माता शिरकत करेंगे.

Intro:दरभंगा। मैथिली भाषा मे लघु फिल्मों की शुरुआत के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दरभंगा में मैथिली लघु फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। मैथिली फ़िल्म अकादमी दरभंगा की ओर से यह सात और आठ सितंबर को शहर के एमएलएसएम कॉलेज में आयोजित होगा। इसमें देश कई मैथिली फिल्मकार, लेखक, कवि और कलाकार शामिल होंगे।


Body:अकादमी के संयोजक शशि मोहन 'भारद्वाज' ने बताया कि फेस्टिवल का उद्घाटन बिहार के डीजी होमगार्ड आरके मिश्र करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहेंगे। फेस्टिवल में मैथिली की चर्चित लघु फिल्में 'गोरकी', 'फेर हेतै भोर', 'एमबीए कनिया, सीए वर' और 'कवि कल्पना' आदि लघु फिल्मे दिखाई जाएंगी। इसके अलावा कवि गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा।


Conclusion:उन्होंने बताया कि फेस्टिवल के दूसरे दिन 'मैथिली लघु फ़िल्म निर्माण, संभावना और साहित्य' विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश के कई हिस्सों से मैथिली लेखक और फ़िल्म निर्माता शिरकत करेंगे।

बाइट 1- शशि मोहन 'भारद्वाज' , संयोजक, मैथिली फ़िल्म अकादमी दरभंगा

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.