ETV Bharat / state

दरभंगा: माधवेश्वर मंदिर में 3 महीनों से है जलजमाव, बिना दर्शन किए वापस लौट रहें श्रद्धालु

दरभंगा जिले के माधवेश्वर मंदिर पिछले करीब 3 महीनों से पानी में डूबा है. पानी जमा होने के कारण यहां संक्रमण होने का खतरा भी बढ़ गया है. मंदिर के पुजारी का कहना है कि नगर निगम से मंदिर को जलजमाव से मुक्त करने की गुहार लगाई गई है.

etv bharat
माधवेश्वर मंदिर में 3 महीनों से है जलजमाव.
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 12:32 PM IST

दरभंगा: महाराजा माधव सिंह की ओर से स्थापित राज दरभंगा के सवा तीन सौ साल पुराने माधवेश्वर मंदिर में बाबा भोलेनाथ पिछले करीब 3 महीनों से पानी में डूबे हैं. मंदिर में घुटने भर पानी है, जिसमें शिवलिंग के अलावा भगवान शंकर पार्वती और गणेश की प्रतिमाएं डूबी हुई हैं.

पानी जमा होने के कारण आ रही है बदबू
महीनों से पानी जमा होने के कारण इससे बदबू आ रही है. इस वजह से श्रद्धालु भोलेनाथ का दर्शन किए बिना बाहर से ही चले जाते हैं. इस साल हो रही भारी बारिश की वजह से मंदिर का जलजमाव खत्म नहीं हो रहा है और यहां नारकीय स्थिति बनी हुई है. यहां के पुजारी ने नगर निगम से मंदिर को जलजमाव से मुक्त करने की गुहार लगाई है.

अंदर जाने पर हो सकता है संक्रमण
माधवेश्वर मंदिर में पिछले 25-30 साल से नियमित दर्शन के लिए आनेवाले श्रद्धालु मिथिलेश साह ने कहा कि वे पिछले 3 महीनों से भोलेनाथ का दर्शन किए बिना बाहर से प्रणाम कर वापस लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि पानी इतना सड़ चुका है कि उससे बदबू आ रही है. इसके भीतर जाने पर संक्रमण हो सकता है. सांप-बिच्छू के काटने का भी डर है. इसलिए वे मंदिर में नहीं जाते हैं.

माधवेश्वर मंदिर में 3 महीनों से है जलजमाव.
महाराजा माधव सिंह ने बनवाया था यह मंदिरमंदिर के पुजारी हेमचंद्र झा ने कहा कि ये मंदिर महाराजा माधव सिंह ने सवा तीन सौ साल पहले बनवाया था. उन्हीं के नाम पर इसका नाम माधवेश्वर मंदिर और पूरे परिसर का नाम माधवेश्वर परिसर रखा गया. उन्होने कहा कि इस मंदिर में इस साल के सावन की अंतिम सोमवारी को जलजमाव हुआ था जो अब भी है. उन्होंने बताया कि अपने पैसे से उन्होंने पंपसेट लगा कर जलनिकासी की कोशिश की थी लेकिन पानी दोबारा भर गया.

नगर निगम से नालों को ठीक करने की लगाई गई गुहार
पुजारी हेमचंद्र झा ने कहा कि परिसर के तालाब के पानी का लेयर मंदिर के बराबर है. इसलिए पानी नहीं निकलता है. उन्होंने कहा कि तालाब में बाउंड्री वाल बना देने से उसका कनेक्शन दूसरे तालाब से कट गया, जिसके कारण नाला जाम हो गया है. उन्होंने नगर निगम से नालों को ठीक करने और जलनिकासी की गुहार लगाई.

दरभंगा: महाराजा माधव सिंह की ओर से स्थापित राज दरभंगा के सवा तीन सौ साल पुराने माधवेश्वर मंदिर में बाबा भोलेनाथ पिछले करीब 3 महीनों से पानी में डूबे हैं. मंदिर में घुटने भर पानी है, जिसमें शिवलिंग के अलावा भगवान शंकर पार्वती और गणेश की प्रतिमाएं डूबी हुई हैं.

पानी जमा होने के कारण आ रही है बदबू
महीनों से पानी जमा होने के कारण इससे बदबू आ रही है. इस वजह से श्रद्धालु भोलेनाथ का दर्शन किए बिना बाहर से ही चले जाते हैं. इस साल हो रही भारी बारिश की वजह से मंदिर का जलजमाव खत्म नहीं हो रहा है और यहां नारकीय स्थिति बनी हुई है. यहां के पुजारी ने नगर निगम से मंदिर को जलजमाव से मुक्त करने की गुहार लगाई है.

अंदर जाने पर हो सकता है संक्रमण
माधवेश्वर मंदिर में पिछले 25-30 साल से नियमित दर्शन के लिए आनेवाले श्रद्धालु मिथिलेश साह ने कहा कि वे पिछले 3 महीनों से भोलेनाथ का दर्शन किए बिना बाहर से प्रणाम कर वापस लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि पानी इतना सड़ चुका है कि उससे बदबू आ रही है. इसके भीतर जाने पर संक्रमण हो सकता है. सांप-बिच्छू के काटने का भी डर है. इसलिए वे मंदिर में नहीं जाते हैं.

माधवेश्वर मंदिर में 3 महीनों से है जलजमाव.
महाराजा माधव सिंह ने बनवाया था यह मंदिरमंदिर के पुजारी हेमचंद्र झा ने कहा कि ये मंदिर महाराजा माधव सिंह ने सवा तीन सौ साल पहले बनवाया था. उन्हीं के नाम पर इसका नाम माधवेश्वर मंदिर और पूरे परिसर का नाम माधवेश्वर परिसर रखा गया. उन्होने कहा कि इस मंदिर में इस साल के सावन की अंतिम सोमवारी को जलजमाव हुआ था जो अब भी है. उन्होंने बताया कि अपने पैसे से उन्होंने पंपसेट लगा कर जलनिकासी की कोशिश की थी लेकिन पानी दोबारा भर गया.

नगर निगम से नालों को ठीक करने की लगाई गई गुहार
पुजारी हेमचंद्र झा ने कहा कि परिसर के तालाब के पानी का लेयर मंदिर के बराबर है. इसलिए पानी नहीं निकलता है. उन्होंने कहा कि तालाब में बाउंड्री वाल बना देने से उसका कनेक्शन दूसरे तालाब से कट गया, जिसके कारण नाला जाम हो गया है. उन्होंने नगर निगम से नालों को ठीक करने और जलनिकासी की गुहार लगाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.