दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे चरण के मतदान को लेकर नामांकन जारी है इस दौरान दरभंगा जिले के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी मदन सहनी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी मदन सहनी ने समाहरणालय परिसर के बाहर खड़े अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
एनडीए प्रत्याशी ने किया जीत का दावा
मदन सहनी ने बताया कि पिछली बार चुनाव में बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र महागठबंधन के राजद कोटे में चला गया था. जिस कारण मुझे दूसरे विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना पड़ा. लेकिन इस बार मेरी तमन्ना थी कि महागठबंधन के प्रत्याशी को भारी मतों से हराकर अपनी जीत सुनिश्चित करेंगे. लेकिन यह मेरी तमन्ना अधूरी रह गई क्योंकि यहां के सिटिंग विधायक मेरे कारण क्षेत्र छोड़कर दूसरे विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने चले गए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि महागठबंधन के प्रत्याशी हारेंगे, दरभंगा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से एनडीए के प्रत्याशी जीतेंगे.
जनता को चाहिए विकास
बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों का आरोप-प्रत्यारोप जारी है. हालांकि इन सभी बातों से बहादुरपुर की जनता में कुछ खासा असर नहीं दिख रहा है. वहां की जनता को सिर्फ विकास चाहिए, जो पिछले कई पंचवर्षीय में नहीं हो सका. यहां की मुख्य समस्या बाढ़ ग्रसित क्षेत्र है और सड़क पुलिया यहां के समस्याओं में भी प्रमुख माना गया है. वहीं जैसे सिमरी से तारालाही पथ को हनुमाननगर क्षेत्र का लाइफ लाइन कहा जाता है. वह अभी जर्जर अवस्था में पड़ा है.