ETV Bharat / state

मंत्री मदन सहनी का बड़बोलापन- 'बिहार में जदयू के अलावा किसी दूसरे दल के नेता की कोई जरूरत नहीं'

author img

By

Published : Feb 17, 2019, 10:46 PM IST

मंत्री मदन सहनी ने कहा कि सरकार लड़कियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा-दीक्षा और रोजगार के साथ शादी-विवाह तक में आर्थिक मदद कर रही है.

मदन सहनी, मंत्री

दरभंगा: सीट शेयरिंग को लेकर अभी जैसे-तैसे एनडीए के अंदर मामला शांत ही हुआ है कि इसी बीच बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री ने बड़बोला बयान दिया है. खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि बिहार में जदयू के अलावा किसी दूसरे दल की आवश्यकता नहीं है.

जेडीयू प्रमंडलीय सम्मेलन
undefined

जदयू के प्रमंडलीय सम्मेलन में मंत्री मदन सहनी पहुंचे थे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने मंच से कहा कि दरभंगा में आयोजित इस सम्मेलन ने यह साबित कर दिया है कि दरभंगा प्रमंडल और बिहार में जदयू के अलावा किसी दूसरे दल की आवश्यकता नहीं है. इसके बाद उन्होंने मंच से बिहार सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

मंत्री ने कहा कि सरकार लड़कियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा-दीक्षा और रोजगार के साथ शादी-विवाह तक में आर्थिक मदद कर रही है. इसके बाद उन्होंने गरीबों से अपने बच्चों को पढ़ाने की अपील की.

बता दें जदयू ने रविवार को दरभंगा के राज मैदान से लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की, जिसमें मंच पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बलियावी और अली अनवर समेत कई अन्य नेता और हजारों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे.

दरभंगा: सीट शेयरिंग को लेकर अभी जैसे-तैसे एनडीए के अंदर मामला शांत ही हुआ है कि इसी बीच बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री ने बड़बोला बयान दिया है. खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि बिहार में जदयू के अलावा किसी दूसरे दल की आवश्यकता नहीं है.

जेडीयू प्रमंडलीय सम्मेलन
undefined

जदयू के प्रमंडलीय सम्मेलन में मंत्री मदन सहनी पहुंचे थे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने मंच से कहा कि दरभंगा में आयोजित इस सम्मेलन ने यह साबित कर दिया है कि दरभंगा प्रमंडल और बिहार में जदयू के अलावा किसी दूसरे दल की आवश्यकता नहीं है. इसके बाद उन्होंने मंच से बिहार सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

मंत्री ने कहा कि सरकार लड़कियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा-दीक्षा और रोजगार के साथ शादी-विवाह तक में आर्थिक मदद कर रही है. इसके बाद उन्होंने गरीबों से अपने बच्चों को पढ़ाने की अपील की.

बता दें जदयू ने रविवार को दरभंगा के राज मैदान से लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की, जिसमें मंच पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बलियावी और अली अनवर समेत कई अन्य नेता और हजारों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Intro:दरभंगा। जदयू के प्रमंडलीय सम्मेलन में बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी का बड़बोलापन सामने आया। मंत्री ने मंच से कहा कि दरभंगा में आयोजित इस सम्मेलन ने यह साबित कर दिया है कि दरभंगा प्रमंडल और बिहार में जदयू के अलावा किसी दूसरे दल की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को इस सम्मेलन के आयोजन के लिये धन्यवाद दिया। मंत्री ने मंच से बिहार सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि सरकार लड़कियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा-दीक्षा और रोज़गार से लेकर शादी-विवाह तक में आर्थिक मदद कर रही है। उन्होंने गरीब लोगों से अपने बच्चों को पढ़ाने की अपील की। ने


Body: जदयू ने रविवार को दरभंगा के राज मैदान से लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत ज़ोरदार ढंग से कर दी। दरभंगा से संभावित प्रत्याशी और जदयू नेता संजय झा की अगुआई में पिछले कई दिनों से सम्मेलन की तैयारी की जा रही थी। सम्मेलन में दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे। मंच पर पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बलियावी और अली अनवर, बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी, महेश्वर हजारी और पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी समेत कई दिग्गज मौजूद थे।


Conclusion:सम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह और राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करीब 15 साल के शासन में विकास का जो काम किया है वह ऐतिहासिक है। उन्होंने केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार बनाने के लिये लोगों से एनडीए के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की।


स्पीच- मदन सहनी, मंत्री, बिहार सरकार


विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.