ETV Bharat / state

LNMU के छात्र ने लगाया विवि में टॉपर घोटाले का आरोप, हाईकोर्ट जाने की दी धमकी

ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय अपने काम के बदले अजब-गजब कारनामे के लिए अक्सर चर्चा में रहता है. कभी किसी छात्र को पूर्णांक से ज्यादा अंक देने तो कभी परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड पर हनुमान जी या किसी हीरोइन की तस्वीर चिपका देने के मामले में .इस बार फिर विश्विद्यालय ने फिर एक अजब-गजब कारनामा किया है. विवि के परीक्षक स्नातक विज्ञान प्रतिष्ठा के एक छात्र की कॉपी पर एक प्रश्नोत्तर पर अंक देना ही भूल गए हैं.

DARBHANGA
ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 7:34 AM IST

Updated : Mar 19, 2021, 8:36 AM IST

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय में फिर एक बार लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां विवि के परीक्षक स्नातक विज्ञान प्रतिष्ठा के एक छात्र की कॉपी पर एक प्रश्नोत्तर पर अंक देना ही भूल गए हैं. आश्चर्य की बात है कि पिछले साल भी इसी छात्र की कॉपी पर परीक्षक एक प्रश्नोत्तर पर अंक देना भूल गए थे.

ये भी पढ़ें..उपेंद्र कुशवाहा की NDA में एंट्री के साइड इफेक्ट, HAM और VIP पार्टी हुईं मुखर

विवि ने षड़यंत्र से किया इनकार
छात्र ने 8 हजार रुपये खर्च कर दोनों साल की कॉपी आरटीआई से निकाली तो मामला सामने आया. अब छात्र को छूटे हुए प्रश्नोत्तर पर अंक तो दे दिया गया है लेकिन छात्र का कहना है कि विवि ने उसे साजिश के तहत कम अंक देकर टॉपर होने से रोक दिया है. इसके खिलाफ वह हाइकोर्ट जाएगा. उधर, विवि ने मामले में किसी षडयंत्र से इनकार किया है.

DARBHANGA
परीक्षा नियंत्रक ने किया आरोप से इनकार

ये भी पढ़ें..बिहार छात्र आंदोलन का 47 वें वर्षगांठ, RJD पार्टी ने ली JP के आदर्शों पर चलने की बात

जान बूझ कर उत्तर पर कम नंबर देने का आरोप
सीएम साइंस कॉलेज के स्नातक भौतिक विज्ञान प्रतिष्ठा अंतिम वर्ष के छात्र रूपेश कुमार मिश्रा ने कहा कि उसे दोनों साल 4-4 हजार रुपये खर्च कर आरटीआई से अपनी कॉपी निकालनी पड़ी, तब जाकर मामला सामने आया. उसने कहा कि विवि के परीक्षक ना सिर्फ किसी प्रश्नोत्तर पर नंबर देना भूल जाते हैं, बल्कि उसे जान बूझ कर उत्तर पर कम नंबर दिए जाते हैं.

विवि में टॉपर घोटाले का आरोप

टॉपर नहीं होने देने की साजिश
रूपेश कुमार मिश्रा ने कहा कि उसके विषय में टॉपर छात्र से कुछ ही कम नंबर उसे मिले हैं. अगर सही से नंबर दिए जाते तो वह टॉपर होता. उसने कहा कि विवि ने जानबूझ कर उसे टॉपर नहीं होने देने के लिए ये साजिश की है. अब जब उसने कॉपी पर चैलेंज किया तो उसे महज 4 अंक दे दिए गए हैं. उसने कहा कि वह विवि के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगा.

दरभंगा
विवि में टॉपर घोटाले का आरोप

परीक्षा नियंत्रक ने किया आरोप से इनकार
उधर, विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सत्येंद्र कुमार राय ने छात्र के इस आरोप से इनकार किया कि उसके साथ विवि ने कोई साजिश की है. उन्होंने कहा कि छात्र के छूटे हुए प्रश्नोत्तर पर 5 में से 4 अंक दे दिए गए हैं. विवि में रिटोटलिंग का प्रावधान तो है लेकिन रिवैल्यूएशन यानि पुनर्मूल्यांकन का कोई प्रावधान नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस परीक्षक ने इस छात्र की कॉपी जांची थी उसे मूल्यांकव कार्य से हमेशा के लिए अलग करने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने विवि में किसी टॉपर घोटाले से इनकार किया.

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय में फिर एक बार लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां विवि के परीक्षक स्नातक विज्ञान प्रतिष्ठा के एक छात्र की कॉपी पर एक प्रश्नोत्तर पर अंक देना ही भूल गए हैं. आश्चर्य की बात है कि पिछले साल भी इसी छात्र की कॉपी पर परीक्षक एक प्रश्नोत्तर पर अंक देना भूल गए थे.

ये भी पढ़ें..उपेंद्र कुशवाहा की NDA में एंट्री के साइड इफेक्ट, HAM और VIP पार्टी हुईं मुखर

विवि ने षड़यंत्र से किया इनकार
छात्र ने 8 हजार रुपये खर्च कर दोनों साल की कॉपी आरटीआई से निकाली तो मामला सामने आया. अब छात्र को छूटे हुए प्रश्नोत्तर पर अंक तो दे दिया गया है लेकिन छात्र का कहना है कि विवि ने उसे साजिश के तहत कम अंक देकर टॉपर होने से रोक दिया है. इसके खिलाफ वह हाइकोर्ट जाएगा. उधर, विवि ने मामले में किसी षडयंत्र से इनकार किया है.

DARBHANGA
परीक्षा नियंत्रक ने किया आरोप से इनकार

ये भी पढ़ें..बिहार छात्र आंदोलन का 47 वें वर्षगांठ, RJD पार्टी ने ली JP के आदर्शों पर चलने की बात

जान बूझ कर उत्तर पर कम नंबर देने का आरोप
सीएम साइंस कॉलेज के स्नातक भौतिक विज्ञान प्रतिष्ठा अंतिम वर्ष के छात्र रूपेश कुमार मिश्रा ने कहा कि उसे दोनों साल 4-4 हजार रुपये खर्च कर आरटीआई से अपनी कॉपी निकालनी पड़ी, तब जाकर मामला सामने आया. उसने कहा कि विवि के परीक्षक ना सिर्फ किसी प्रश्नोत्तर पर नंबर देना भूल जाते हैं, बल्कि उसे जान बूझ कर उत्तर पर कम नंबर दिए जाते हैं.

विवि में टॉपर घोटाले का आरोप

टॉपर नहीं होने देने की साजिश
रूपेश कुमार मिश्रा ने कहा कि उसके विषय में टॉपर छात्र से कुछ ही कम नंबर उसे मिले हैं. अगर सही से नंबर दिए जाते तो वह टॉपर होता. उसने कहा कि विवि ने जानबूझ कर उसे टॉपर नहीं होने देने के लिए ये साजिश की है. अब जब उसने कॉपी पर चैलेंज किया तो उसे महज 4 अंक दे दिए गए हैं. उसने कहा कि वह विवि के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगा.

दरभंगा
विवि में टॉपर घोटाले का आरोप

परीक्षा नियंत्रक ने किया आरोप से इनकार
उधर, विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सत्येंद्र कुमार राय ने छात्र के इस आरोप से इनकार किया कि उसके साथ विवि ने कोई साजिश की है. उन्होंने कहा कि छात्र के छूटे हुए प्रश्नोत्तर पर 5 में से 4 अंक दे दिए गए हैं. विवि में रिटोटलिंग का प्रावधान तो है लेकिन रिवैल्यूएशन यानि पुनर्मूल्यांकन का कोई प्रावधान नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस परीक्षक ने इस छात्र की कॉपी जांची थी उसे मूल्यांकव कार्य से हमेशा के लिए अलग करने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने विवि में किसी टॉपर घोटाले से इनकार किया.

Last Updated : Mar 19, 2021, 8:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.