दरभंगा: जिले के ललित नारायण मिथिला विवि में वार्षिक सीनेट की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें में विवि का वर्ष 2020-21 के लिए लगभग 17 सौ करोड़ के घाटे का बजट पारित किया गया.
'विवि की अनुमानित आय 1 अरब'
इस बाबत विवि के कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विवि के कुलपति ने बताया कि इस बार विवि का अनुमानित आय 1 अरब 40 करोड़ 52 लाख 54 हजार 675 रुपये है. जबकि खर्च 18 अरब 19 करोड़ 65 लाख 29 हजार 3 सौ 37 रुपये है. इस बार सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं के अनुसार शिक्षकों और कर्मियों को वेतन देना होगा. इसलिए यह घाटा पिछले वर्षों की तुलना में काफी ज्यादा है.
'कई उपलब्धियां हासिल'
बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विवि ने बीते साल में कई उपलब्धियां हासिल की है. विवि में सत्र नियमित हुए हैं. कई नए कोर्स को लांच किया गया है. विवि परिसर में कई नए भवनों का निर्माण और सौंदर्यीकरण किया गया है. उन्होंने कहा कि विवि और क्षेत्र के विकास के लिए आगे भी महत्वपूर्ण योजनाएं जारी रहेगी.
सत्र नियमित करने में प्रेदश का पहला विवि
गौरतलब है कि मिथिला विवि प्रेदश का पहला विवि है जहां सत्र नियमित हैं. यहां ऑनलाइन नामांकन होता है और ऑनलाइन माध्यम से छात्रों को प्रमाण पत्र भी जारी किए जाते है.राजभवन ने इस बार विवि को बी-एड एंट्रेंस टेस्ट के लिए राज्य भर में नोडल विवि बनाया गया है.