दरभंगाः ललित नारायण मिथिला विवि में आउटसोर्सिंग के तहत काम कर रहे 149 कर्मियों ने बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कर्मी संविदा पर नियुक्ति और नये सिरे से होने जा रही बहाली में उन्हें प्राथमिकता देने की मांग कर रहे हैं.
आउटसोर्सिंग कर्मी का धरना प्रदर्शन
आउटसोर्सिंग कर्मी धीरज चौहान ने कहा कि विवि ने उन सबको पहले संविदा पर बहाल किया था. बाद में उनकी सेवा एक निजी कंपनी को सौंप दी. जिसके बाद उनसे सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक काम लिया जाता है, जबकि उनके पारिश्रमिक के तौर पर सालाना 90 लाख रूपये निजी कंपनी के माध्यम से भुगतान किया जाता है. अभी विवि में नये सिरे से स्थायी कर्मियों की बहाली होने जा रही है. उनकी मांग है कि उन्हें तत्काल आउटसोर्सिंग से हटाकर संविदा पर किया जाए. साथ ही नयी बहाली में उन्हें प्राथमिकता दी जाए.
कर्मियों के समर्थन में पहुंचे विवि के सीनेटर
आउटसोर्सिंग कर्मियों के समर्थन में पहुंचे विवि के सीनेटर अंजीत चौधरी ने कहा कि विवि इन कर्मियों के साथ षड्यंत्र कर रहा है. पहले तो इन्हें संविदा पर बहाल कर आउटसोर्सिंग कंपनी के हवाले कर दिया और अब इनके रहते हुए नयी स्थायी बहाली कर रहा है. उन्होंने कहा कि वे सीनेट में इस मामले को उठाते रहे हैं और आगे भी उठाते रहेंगे.