दरभंगा: बिहार राज्य विवि कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर ललित नारायण मिथिला विवि के कर्मचारियों ने थाली पीट कर विरोध-प्रदर्शन किया. एलएनएमयू के कर्मचारियों ने 25 फीसदी वेतन कटौती के निर्णय को वापस लेने, सप्तम वेतन आयोग के अनुसार वेतन भुगतान और बकाया एरियर के भुगतान समेत सात सूत्री मांगों को लेकर लगातार दूसरे दिन सरकार के खिलाफ आंदोलन किया.
'सरकार ने लिया अन्यायपूर्ण फैसला'
बिहार राज्य विवि कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि कोरोना संकट में सरकार ने उनके वेतन से 25 फीसदी कटौती का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि ये अन्यायपूर्ण फैसला है. इसके अलावा वे सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुसार वेतन भुगतान करने, वेतन विसंगति दूर करने और शिक्षकों के समान एकमुश्त एरियर के भुगतान समेत सात सूत्री मांगें लगातार कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी नहीं सुनती है. इसलिए उन्होंने थाली पीट कर सरकार के कान तक आवाज पहुंचाने की कोशिश की है.
'कई बार कर चुके है प्रदर्शन'
शंकर यादव ने कहा कि इसके पहले वे काला बिल्ला लगा कर काम कर चुके हैं और एक दिन विवि में प्रदर्शन भी कर चुके हैं. अगर सरकार अब भी उनकी मांगें अनसुनी कर देती है. तो राज्य भर के विवि के कर्मचारी इससे भी बड़े स्तर पर आंदोलन चलाएंगे. इसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी.