दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में भारत के पूर्व रेल मंत्री स्व. ललित नारायण मिश्र, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर और भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर चेयर की स्थापना होगी. विश्वविद्यालय की सीनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है. सीनेट की बैठक में भारी शोर-शराबे के बीच वर्ष 2020-21 का 17 अरब 93 करोड़ 72 लाख 93 हजार एक 185 रुपए का घाटे का बजट बीते शनिवार को पारित कर दिया गया.
आपत्तिजनक टिप्पणी पर सीनेटरों ने जमकर काटा बवाल
बैठक में सीनेट के सदस्य विधायक संजय सरावगी और विधायक विनय कुमार चौधरी ने रजिस्ट्रार प्रो. मुश्ताक अहमद की टिप्पणी पर आपत्ति जताई. इसको लेकर हंगामा किया. इनके अलावा विश्वविद्यालय में कर्मियों की बहाली को लेकर कई सीनेटरों ने काफी बवाल काटा.
2020-21 के बजट को मिली मंजूरी
वहीं, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.पी सिंह ने कहा कि सीनेट की बैठक में वर्ष 2020 21 के बजट को मंजूरी मिल गई है. उन्होंने कहा कि नए सत्र में ललित नारायण मिश्र, कर्पूरी ठाकुर और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर स्थापित होने वाले चेयर के लिए भी इस बजट में राशि का प्रावधान कर दिया गया है. कुलपति ने कहा कि सीनेट की बैठक में विश्वविद्यालय को नई दिशा देने को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई.