दरभंगाः जिले में वामपंथी पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर पोलो मैदान में जन सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर वामपंथी वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार लगातार देश के अंदर बेरोजगारी और महंगाई जैसे ज्वलंत सवालों पर काम ना करके एनआरसी, सीएए और एनपीआर जैसे काला कानून लाकर देश की कौमी एकता को तोड़ने का प्रयास कर रही है.
काला कानून, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करे तेज
वहीं, वामपंथी नेता राजीव चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर हम तमाम वामपंथियों ने संकल्प लिया है कि बापू के बताए रास्ते पर चलकर देश की एकता और अखंडता को हम लोग बचाने का प्रयास करेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि इस जन सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से आम आवाम से आह्वान करते हैं कि इस काले कानून के खिलाफ महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे ज्वलंत मुद्दे को लेकर लोग अपने संघर्ष को तेज करें.
जन सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से वामपंथियों ने नए कानून को वापस लेने की मांग
वहीं, उन्होंने कहा कि गांधी की हत्या वाली विचारधारा के खिलाफ एक सशक्त आंदोलन चलाने का संकल्प लेते हुए इस काला कानून के खिलाफ तब तक आंदोलन चलेगा, जब तक केंद्र सरकार की ओर से लाया गया, संविधान विरोधी कानून एनआरसी, सीएए और एनपीआर को वापस नहीं लेती है. वहीं, उन्होंने कहा कि हम लोग आज इस सत्याग्रह के माध्यम से सरकार को कहना चाहते हैं कि जब तक तुम संविधान के अनुकूल कानून नहीं लाओगे तब तक यह आंदोलन देश में चलता रहेगा.