दरभंगाः सीएम लॉ कॉलेज में सेकेंड इयर की एक छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. छात्रा ने अपने कॉलेज के ही कुछ छात्रों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. वहीं, कॉलेज के प्राचार्य ने छात्रा के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार होने की बात से इंकार करते हुए छात्र और छात्रा के बीच नोकझोंक होने की बात कही है.
क्या है मामला?
छात्रा ने आरोप लगाया कि कॉलेज में नियमों को ताक पर रखकर नामांकन किया जा रहा है. इसी के विरोध में वो धरना-प्रदर्शन कर रही थी. छात्रा के साथ भुक्तभोगी छात्र भी प्रदर्शन कर रहे थे. जिनका नामांकन नहीं हो रहा है. छात्रा ने कहा कि इसी बात से नाराज होकर कॉलेज के कुछ छात्र ने बाहरी लोगों को बुलाकर हमलोगों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. वहीं, छात्रा ने प्रधानाचार्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि सारी घटना प्रधानाचार्य की देखरेख में हुई है. छात्रा ने प्रधानाचार्य और कॉलेज के कुछ छात्रों के खिलाफ थाने में शिकायत करने की बात कही है.
यह भी पढ़े- पटनाः कार्यपालक अभियंता घूस लेते धराया, बाथरूम में लाखों के नोट जलाने की कोशिश
क्या है इनका कहना?
मामले में सीएम लॉ कॉलेज के प्रधानाचार्य बदरे आलम ने छात्रा के आरोप को गलत बताया. उन्होंने कहा कि आज से प्रथम वर्ष के छात्रों की क्लास शुरू हुई थी. इसी दौरान छात्रा कुछ बाहरी लोगों के साथ कॉलेज में हंगामा करने लगी. कुछ सीनियर छात्रों ने उन्हें रोका, लेकिन वो नहीं मानी. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हुई.