दरभंगा: नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण मिथिलांचल की शिवनगरी कुशेश्वरस्थान बाबा मंदिर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ के कराण मंदिर का शिवलिंग भी पानी में डूब गया. जिस वजह से बाबा भोलेनाथ की पूजा-आराधना करने में पुजारियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
मंदिर पुजारी छोटू झा की मानें तो पूर्णिमा के पहले से ही मदिर में बाढ़ का पानी आना शुरू हुआ था. जिसके बाद मंदिर न्यास समिति ने पंप सेट के माध्यम से पानी को बाहर निकाला. इसी तरह बाबा की पूजा और श्रृंगार किया जाता था, लेकिन अंतिम सोमवारी को संध्या पूजा के बाद से शिवलिंग पानी में डूबा हुआ है.
गर्भ गृह में जमा 4 फीट पानी
पुजारी छोटू झा ने कहा कि अंतिम सोमवारी के दिन से बाढ़ का पानी एकाएक बढ़ गया. मंदिर परिसर सहित बाबा का शिवलिंग पानी में डूब गया है. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में मंदिर परिसर में दो से तीन फीट तक पानी लगा हुआ है. जबकि गर्भ गृह मंदिर में लगभग चार फीट पानी जमा है. बता दें कि साल 2011 में बाढ़ का पानी शिव मंदिर में प्रवेश कर गया था. उसके बाद हर साल बाढ़ आई लेकिन, मंदिर नहीं डूबा था. इस साल पानी गर्भ गृह तक भर गया है. प्रलयकारी बाढ़ की वजह से भक्तों का बाबा के दर्शन करना भी दुर्लभ हो गया है.