ETV Bharat / state

DMCH के जूनियर डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार, 5 सूत्री मांग पूरी नहीं होने तक हड़ताल की चेतावनी

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 4:34 PM IST

दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सभी जूनियर डॉक्टर 5 सूत्री मांगों को लेकर आज हड़ताल पर चले गये हैं. जिससे स्वास्थ्य सुविधायें प्रभावित (Health Facilities Affected in Darbhanga Due to Doctors Strike) हो रही हैं.

Junior Doctors of DMCH Strike
DMCH के जूनियर डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार

दरभंगा: दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Darbhanga Medical College and Hospital) के सभी जूनियर डॉक्टर 5 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर (Junior Doctors on Strike for 5 Point Demands) हैं. जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. जिससे इलाज के लिए आये लोगों को भटकना पड़ रहा है. हालंकि जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने सभी के सामने अपनी मांगों को रखा, लेकिन उनको सिर्फ आश्वासन मिला. उनकी मांग पर किसी ने ध्यान नहीं दिया इसलिए उन्हें कार्य का बहिष्कार करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- Junior Doctors Strike: हड़ताल पर बिहार के सरकारी अस्पतालों के जूनियर डॉक्टर, स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई

बता दें कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सभी जूनियर डॉक्टर 5 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. उनकी मांग है कि कोविड के द्वितीय बेव में प्रोत्साहन राशि का भुगतान हो, इंटर्न स्टाइपेंड में वृद्धि हो, बॉन्ड में स्टडी लीव के प्रावधान को नियमावली में शामिल किया जाये, नीट पीजी काउंसलिंग जल्द हो इसके लिए बिहार सरकार केंद्र सरकार से पहल करे और नीट पीजी में देरी से डॉक्टर की कमी को दूर करने के लिए नॉन एकेडमिक जूनियर रेजिडेंट की बहाली हो.

देखें वीडियो

इस मामले में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार ने कहा कि कोविड-19 के दूसरे चरण के दौरान सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि की घोषणा की गई थी. उसका अभी तक उन्हें नहीं मिला. जबकि इसका लाभ चतुर्थी श्रेणी के कर्मचारी सहित सभी स्टॉफ को मिल गया. विगत 3 महीने से वे लोग बिहार सरकार के मंत्री और सचिव के समक्ष अपनी मांगों को रख रहे हैं. हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला. एक सप्ताह पहले एसोसिएशन के द्वारा लिखित पत्र जारी किया था कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे कार्य का बहिष्कार करेंगे.

ये भी पढ़ें- स्टाइपेंड बढ़ोतरी की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन, सरकार पर लगाया ये आरोप

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगा: दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Darbhanga Medical College and Hospital) के सभी जूनियर डॉक्टर 5 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर (Junior Doctors on Strike for 5 Point Demands) हैं. जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. जिससे इलाज के लिए आये लोगों को भटकना पड़ रहा है. हालंकि जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने सभी के सामने अपनी मांगों को रखा, लेकिन उनको सिर्फ आश्वासन मिला. उनकी मांग पर किसी ने ध्यान नहीं दिया इसलिए उन्हें कार्य का बहिष्कार करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- Junior Doctors Strike: हड़ताल पर बिहार के सरकारी अस्पतालों के जूनियर डॉक्टर, स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई

बता दें कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सभी जूनियर डॉक्टर 5 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. उनकी मांग है कि कोविड के द्वितीय बेव में प्रोत्साहन राशि का भुगतान हो, इंटर्न स्टाइपेंड में वृद्धि हो, बॉन्ड में स्टडी लीव के प्रावधान को नियमावली में शामिल किया जाये, नीट पीजी काउंसलिंग जल्द हो इसके लिए बिहार सरकार केंद्र सरकार से पहल करे और नीट पीजी में देरी से डॉक्टर की कमी को दूर करने के लिए नॉन एकेडमिक जूनियर रेजिडेंट की बहाली हो.

देखें वीडियो

इस मामले में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार ने कहा कि कोविड-19 के दूसरे चरण के दौरान सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि की घोषणा की गई थी. उसका अभी तक उन्हें नहीं मिला. जबकि इसका लाभ चतुर्थी श्रेणी के कर्मचारी सहित सभी स्टॉफ को मिल गया. विगत 3 महीने से वे लोग बिहार सरकार के मंत्री और सचिव के समक्ष अपनी मांगों को रख रहे हैं. हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला. एक सप्ताह पहले एसोसिएशन के द्वारा लिखित पत्र जारी किया था कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे कार्य का बहिष्कार करेंगे.

ये भी पढ़ें- स्टाइपेंड बढ़ोतरी की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन, सरकार पर लगाया ये आरोप

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.