दरभंगाः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को दरभंगा पहुंचेंगे. दोपहर 1.10 बजे दरभंगा के मखाना अनुसंधान केंद्र पर उनका कार्यक्रम है. यहां वे मखाना किसानों और मत्स्य पालकों के साथ संवाद करेंगे और उन्हें सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे. जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर मखाना अनुसंधान केंद्र पर तैयारियां चल रही हैं. सांसद गोपाल जी ठाकुर शुक्रवार को इन तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे.
मिथिला की रीति से होगा स्वागत
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. सुबह से सभी कार्यकर्ता लगे हुए हैं. उनका मिथिला की रीति से स्वागत किया जाएगा. जेपी नड्डा यहां 25 मखाना उत्पादक किसानों और 25 मत्स्य पालकों से बात करेंगे. उन्हें भारत सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन से मखाना अनुसंधान केंद्र का राष्ट्रीय दर्जा वापस मिलने की उम्मीद भी बढ़ेगी. जिसे यूपीए सरकार ने खत्म कर दिया था.
गोपालजी ठाकुर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए दरभंगा में एम्स को मंजूरी दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. यहां एम्स बन जाने से उत्तर बिहार के 22 जिलों के लोगों को लाभ होगा.