दरभंगा: 2 दिसंबर को हुई चोरी की एक घटना सामने आयी है. यात्री दुर्गेश कुमार ने बताया कि वे 2 दिसंबर को दरभंगा से स्पाइस जेट की फ्लाइट से बेंगलुरु पहुंचे थे. दरभंगा एयरपोर्ट पर बोर्डिंग लेने के पहले उनके सामान की जांच की गई जिसमें जेवर की भी पुष्टि हुई थी. लेकिन घर पहुंचने पर पता चला की बैग से गहने गायब है.
यात्री के बैग से 5 लाख के जेवर चोरी
दरभंगा एयरपोर्ट से बेंगलुरु जा रहे पूर्वी चंपारण के यात्री दुर्गेश के बैग से 5 लाख के जेवर चोरी हो गये हैं. इसको लेकर बेंगलुरु के एयरपोर्ट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.वहां से मामला दरभंगा सदर थाने पहुंचा. जहां की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरभंगा एयरपोर्ट के ग्राउंड स्टाफ पर गंभीर आरोप
दुर्गेश का कहना है कि दरभंगा एयरपोर्ट पर बोर्डिंग लेने के पहले उनके सामान की जांच की गई जिसमें जेवर की भी पुष्टि हुई थी. उनके जेवर को सुरक्षित बेंगलुरु पहुंचाने की अधिकारियों ने बात कही थी. इसके बाद उन्होंने आश्वस्त होकर अपना बैग स्कैन कराया. बाद में जब वे बेंगलुरु अपने घर पहुंचे तो उन्होंने बैग से जेवर गायब पाए.
पुलिस कर रही मामले की जांच
चोरी की बेंगलुरू के लोकल थाने में शिकायत की गई है. लोकल थाने ने उन्हें बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मामला दर्ज कराने को कहा. इसके बाद उन्होंने बेंगलुरू एयरपोर्ट पर लिखित शिकायत दी .जहां सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पाया गया कि बेंगलुरु एयरपोर्ट पर चोरी की या बैग को टेंपर करने की कोई घटना नहीं हुई है. बेंगलुरू पुलिस ने इस मामले को दरभंगा पुलिस को रेफर कर दिया. इस संबंध में दरभंगा सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने कहा कि पूर्वी चंपारण के यात्री दुर्गेश कुमार ने दरभंगा एयरपोर्ट से उनके गहने चोरी होने के संबंध में एक लिखित शिकायत दी है. इसको लेकर सदर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है