ETV Bharat / state

जीतन राम मांझी बोले- कन्हैया के कांग्रेस ज्वाइन करने से टूटा महागठबंधन

दरभंगा की कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के नामांकन के दौरान पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी महागठबंधन में टूट होने पर राजद को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार को कांग्रेस में शामिल कराने की वजह से ही राजद ने महागठबंधन को तोड़ दिया.

जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 3:35 AM IST

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव (Kusheshwarsthan By-elections) में मंगलवार को जेडीयू के उम्मीदवार अमन भूषण हजारी (Aman Bhushan Hazari) ने नामांकन दाखिल (Nomination Filed) किया. इस दौरान एनडीए गठबंधन के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. नामांकन के मौके पर पहुंचे हम सुप्रीमों और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jeetan Ram Manjhi) महागठबंधन में टूट होने पर राजद को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को कांग्रेस में शामिल कराने की वजह से ही राजद ने महागठबंधन को तोड़ दिया.

ये भी पढ़े- जीतन राम मांझी बोले- RJD में जम्हूरियत और जनतंत्र नहीं, वहां परिवारवाद और अधिनायकवाद है

मांझी ने नामांकन के बाद दरभंगा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस दिन कन्हैया कुमार ने कांग्रेस ज्वाइन किया. उसी दिन उन्होंने कह दिया था कि राजद अब कांग्रेस से संबंध तोड़ लेगी. उन्होंने कहा कि आरजेडी ने वही किया जो हमने कहा था. मांझी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी यह देखा गया था कि राजद ने महागठबंधन से कन्हैया के बजाए बेगूसराय से तनवीर अहमद को टिकट दे दिया था. उन्होंने कहा कि महागठबंधन टूट गया है और आगे भी टूटेगा.

देखें वीडियो

बता दें कि बिहार विधानसभा उपचुनाव के तहत कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीटों के लिए 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. इसके तहत एक तरफ जहां एनडीए ने सर्वसम्मति से दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं तो वहीं, महागठबंधन में राजद और कांग्रेस में दोनों सीटों को लेकर पहले तो रार ठन गई है. दोनों दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी दोनों ही सीटों पर उतार दिए. इसकी वजह से चुनाव के पहले ही महागठबंधन कमजोर होता दिख रहा है. इसी को लेकर जीतन राम मांझी ने कहा कि दोनों ही सीटों पर एनडीए की भारी मतों से जीत पहले ही तय हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- बिहार में 31 साल बाद बढ़ी सवर्णों की पूछ, 'अगड़ी' पंक्ति के सांचे में ढली सियासत

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव (Kusheshwarsthan By-elections) में मंगलवार को जेडीयू के उम्मीदवार अमन भूषण हजारी (Aman Bhushan Hazari) ने नामांकन दाखिल (Nomination Filed) किया. इस दौरान एनडीए गठबंधन के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. नामांकन के मौके पर पहुंचे हम सुप्रीमों और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jeetan Ram Manjhi) महागठबंधन में टूट होने पर राजद को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को कांग्रेस में शामिल कराने की वजह से ही राजद ने महागठबंधन को तोड़ दिया.

ये भी पढ़े- जीतन राम मांझी बोले- RJD में जम्हूरियत और जनतंत्र नहीं, वहां परिवारवाद और अधिनायकवाद है

मांझी ने नामांकन के बाद दरभंगा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस दिन कन्हैया कुमार ने कांग्रेस ज्वाइन किया. उसी दिन उन्होंने कह दिया था कि राजद अब कांग्रेस से संबंध तोड़ लेगी. उन्होंने कहा कि आरजेडी ने वही किया जो हमने कहा था. मांझी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी यह देखा गया था कि राजद ने महागठबंधन से कन्हैया के बजाए बेगूसराय से तनवीर अहमद को टिकट दे दिया था. उन्होंने कहा कि महागठबंधन टूट गया है और आगे भी टूटेगा.

देखें वीडियो

बता दें कि बिहार विधानसभा उपचुनाव के तहत कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीटों के लिए 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. इसके तहत एक तरफ जहां एनडीए ने सर्वसम्मति से दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं तो वहीं, महागठबंधन में राजद और कांग्रेस में दोनों सीटों को लेकर पहले तो रार ठन गई है. दोनों दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी दोनों ही सीटों पर उतार दिए. इसकी वजह से चुनाव के पहले ही महागठबंधन कमजोर होता दिख रहा है. इसी को लेकर जीतन राम मांझी ने कहा कि दोनों ही सीटों पर एनडीए की भारी मतों से जीत पहले ही तय हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- बिहार में 31 साल बाद बढ़ी सवर्णों की पूछ, 'अगड़ी' पंक्ति के सांचे में ढली सियासत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.