दरभंगा: कोरोना महामारी की वजह से घोषित लॉक डाउन के कारण वैसे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है जो दैनिक मजदूरी कर या रिक्शा-ठेला चला कर गुजारा करते थे. संकट की इस घड़ी में ऐसे लोगों की मदद के लिए अनेक स्वयंसेवक और जन प्रतिनिधि सामने आए हैं. इसी कड़ी में हायाघाट से जदयू विधायक अमरनाथ गामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में इमरजेंसी फ़ूड सेंटर बनाने का ऐलान किया है. इस सेंटर से गरीबों को मुफ्त भोजन मिलेगा. इसका खर्च वे अपने पैसे से चलाएंगे. ये सेंटर अगले सप्ताह से काम करने लगेगा. विधायक गामी ने इस सेंटर के लिए दो हेल्पलाइन नंबर- 9431286598 और 9471006008 जारी किए हैं.
विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में कोई भी भूख से न मरे. इसलिए उन्होंने ये सेंटर बनाने का निर्णय लिया है. इस सेंटर से पंचायत के मुखिया और किसी भी दल के प्रखंड या पंचायत अध्यक्ष की अनुशंसा के बाद लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि हर पंचायत के कम से कम 30 और अधिकतम 50 लोग इसका लाभ ले सकेंगे.
गरीबों की मदद में जुटे लोग
मालूम हो कि जिस तरह से कोरोना वायरस ने देश में तबाही मचाई है. उससे गरीब और डेली कमाने खाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इसलिए नेता से लेकर हर तबके के लोग गरीबों की मदद में जुटे हैं. बता दें कि अमरनाथ गामी फिलहाल अपनी पार्टी जदयू से नाराज चल रहे हैं. पार्टी ने उन्हें हाशिये पर खड़ा कर रखा है. हालांकि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहते हैं.