ETV Bharat / state

सोशल मीडिया को हथियार बनाकर JDU विधायक अपने क्षेत्र के लोगों की कर रहे मदद - Corona Virus

जेडीयू विधायक ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिदिन हम अपने विधानसभा क्षेत्र के जनता और कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए सभी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. संकट की इस घड़ी में मोबाइल और फेसबुक के जरिए हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की मदद से जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य समाग्री वितरण का किया जा रहा है.

सोशल
सोशल
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 1:23 PM IST

दरभंगा: कोरोना संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए देश में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाले हाथ दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. इस कोरोना संकट के बीच कुछ समाजसेवी और स्वयंसेवी संस्थाएं गरीबों और जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं. इसी क्रम में हायाघाट के जदयू विधायक अमरनाथ गामी की तरफ से और सत्यनारायण गामी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंदों को राशन पहुंचाया जा रहा है.

अमरनाथ गामी ने कहा कि जिले में सत्यनारायण गामी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाया जा रहा है. प्रतिदिन सैकड़ों राशन के पैकेट जरूरतमंद लोगों के बीच बांटे जा रहे हैं. इस काम में गामी परिवार सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं का काफी मदद मिल रहा है. ये मदद तब तक जारी रहेगी जब तक देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. हर कोई उनकी मदद के लिए खड़ा है. लॉकडाउन दौरान मनोबल कम करने की आवश्यकता नहीं है.

सोशल
राहत कार्य में जुटे कार्यकर्ता

'सोशल मीडिया से मिल रहा मदद'
जेडीयू विधायक ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिदिन हम अपने विधानसभा क्षेत्र के जनता और कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए सभी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. संकट की इस घड़ी में मोबाइल और फेसबुक के जरिए हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की मदद से जरूरतमंद लोगों के बीच चार किलो चावल, दो किलो आलू, एक किलो दाल, सरसो का तेल, मशाला सहित अन्य जरूरत के समान को दे रहे हैं. वहीं, उन्होंने लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन से मनोबल कम करने की कोई आवश्यकता नहीं है.

दरभंगा: कोरोना संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए देश में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाले हाथ दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. इस कोरोना संकट के बीच कुछ समाजसेवी और स्वयंसेवी संस्थाएं गरीबों और जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं. इसी क्रम में हायाघाट के जदयू विधायक अमरनाथ गामी की तरफ से और सत्यनारायण गामी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंदों को राशन पहुंचाया जा रहा है.

अमरनाथ गामी ने कहा कि जिले में सत्यनारायण गामी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाया जा रहा है. प्रतिदिन सैकड़ों राशन के पैकेट जरूरतमंद लोगों के बीच बांटे जा रहे हैं. इस काम में गामी परिवार सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं का काफी मदद मिल रहा है. ये मदद तब तक जारी रहेगी जब तक देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. हर कोई उनकी मदद के लिए खड़ा है. लॉकडाउन दौरान मनोबल कम करने की आवश्यकता नहीं है.

सोशल
राहत कार्य में जुटे कार्यकर्ता

'सोशल मीडिया से मिल रहा मदद'
जेडीयू विधायक ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिदिन हम अपने विधानसभा क्षेत्र के जनता और कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए सभी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. संकट की इस घड़ी में मोबाइल और फेसबुक के जरिए हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की मदद से जरूरतमंद लोगों के बीच चार किलो चावल, दो किलो आलू, एक किलो दाल, सरसो का तेल, मशाला सहित अन्य जरूरत के समान को दे रहे हैं. वहीं, उन्होंने लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन से मनोबल कम करने की कोई आवश्यकता नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.