दरभंगा: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव (Jan Adhikar Party National President Pappu Yadav) ने चुनाव परिणाम के बाद ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश की क्षेत्रीय पार्टी को कांग्रेस के साथ एक होकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक ईवीएम के खिलाफ एक होकर लड़ना पड़ेगा. जब तक ईवीएम है लोकतंत्र का चीरहरण होगा, इसलिए 'ईवीएम हटाओ लोकतंत्र-संविधान बचाओ' का नारा बुलंद करना पड़ेगा, क्योंकि ईवीएम के रहते लोकतंत्र, संविधान और भारत नहीं बच सकता, इसलिए ईवीएम के खिलाफ हम सबको मिलकर जंग लड़नी होगी और तय करना होगा कि जब तक ईवीएम हैं तब तक चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
ये भी पढ़ें- दरभंगा आगजनी कांड: DMCH में पीड़ितों से मिले पप्पू यादव, कहा- 'दोषी डॉक्टरों के लाइसेंस हों रद्द'
पप्पू यादव का कांग्रेस को समर्थन: वहीं, जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो ने ऐलान किया कि एमएलसी चुनाव में जहां जहां कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे, वहां वहां वे अपना उम्मीदवार को नही उतारेंगे. दरभंगा में कांग्रेस के एमएलसी उम्मीदवार इम्तियाज नूरानी को पूरा समर्थन देंगे. उन्होंने कहा कि दोनों गठबंधन के तरफ से जो भी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. वे अपराधी, शराब माफिया, जमीन कारोबारी जैसे लोग है. सभी लोग पैसे के बल पर चुनाव जीतना चाहते हैं और जनप्रतिनिधि के अधिकार को छीन लेना चाहते हैं, इसलिए जाप जनप्रतिनिधियों के अधिकार और सम्मान के लिए कांग्रेस को समर्थन दिया है.
पीड़ित दुकानदार से मिले पप्पू यादव: बता दें कि पप्पू यादव रविवार को दरभंगा पहुंचे थे. शुक्रवार की रात डीएमसीएच के छात्रों ने एक दुकान को जलाकर दुकानदार के साथ मारपीट की थी. पप्पू यादव ने पीड़ित दुकानदार से मुलाकात की. वहीं, उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि उन उदंड छात्रों को अविलंब गिरफ्तार कर सजा दी जाए. वहीं, उन्होंने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिन लोगों की दुकान जली है. उनको 50-50 लाख रुपए आपदा राशि अविलंब प्रदान की जाए. जिनकी गाड़ियां जली है उनको नई गाड़ी का मुआवजा दिया जाए.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP