दरभंगा: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Railway Tourism Corporation Limited) ने एक नई पहल की है. आईआरसीटीसी ने स्वदेश दर्शन यात्रा की योजना बनाई (IRCTC Started Swadesh Darshan Yatra for passengers ) है. दरअसल स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन 21 जनवरी 23 को जयनगर से खुलेगी. जो विभिन्न तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराते हुए 31 जनवरी 23 को वापस जयनगर लौटेगी. आईआरसीटीसी अपने स्वदेश दर्शन यात्रा में मलिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के साथ ही तिरुपति श्री बालाजी दर्शन, कन्याकुमारी (कन्याकुमारी टेंपल, विवेकानंद रॉक) रामेश्वरम (श्री रामनाथ स्वामी ज्योतिर्लिंग) को अपनी तीर्थ यात्रा पैकेज में रखा है. इस बात की जानकारी आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय पटना के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने दी है.
ये भी पढ़ें- शराबबंदी कानून के कारण बिहार में विदेशी पर्यटकों की संख्या में कमी- IRCTC
यात्रा करने के लिए बनाई गई दो श्रेणी: राजेश कुमार ने बताया कि स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन दिनांक 21 जनवरी को जयनगर से खुलेगी जो कि मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, पटना और गया जंक्शन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी. यह ट्रेन 10 रात और 11 दिन में अपना सफर तय कर 31 जनवरी को जयनगर वापस लौटेगी. वहीं उन्होंने बताया कि स्वदेश दर्शन ट्रेन में यात्रा करने के लिए दो श्रेणी बनाई गई है. प्रथम स्लीपर क्लास से यात्रा और दूसरा थर्ड एसी क्लास से यात्रा की व्यवस्था है.
रात्रि विश्राम की होगी सुविधा: उन्होंने बताया कि स्लीपर क्लास से यात्रा करने वाले यात्री से 17 हजार 999 प्रति व्यक्ति लिया जाएगा और थर्ड एसी क्लास से यात्रा करने वाले प्रति व्यक्ति से 28 हजार 515 लिया जाएगा. जिसमें श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम की सुविधा. सुबह दोपहर और रात में शाकाहारी भोजन, सुबह शाम चाय के साथ ही प्रत्येक दिन 2 बोतल पानी दिया जाएगा.
"घूमने के लिए गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था है तथा कोच में डॉक्टर, सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे. वहीं दरभंगा वासियों के लिए एक आकर्षक ऑफर है एक साथ 10 टिकट बुक कराने पर IRCTC की तरफ से 500 प्रति टिकट का छूट दिया जाएगा. इच्छुक पर्यटक यात्रा संबंधित विस्तृत जानकारी आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं." :- राजेश कुमार, संयुक्त महाप्रबंधक IRCTC पटना