ETV Bharat / state

दरभंगा में पंचायत चुनाव को लेकर बाजार समिति की दुकानें खाली करने का निर्देश, व्यवसायियों ने किया बहिष्कार - Preparation for Panchayat elections in Darbhanga

सितंबर से बिहार में पंचायत चुनाव शुरू होने वाला है. जिसकी रणभेरी बज चुकी है. वहीं मतदान को लेकर लगातार तैयारियां हो रही है. इसी कड़ी में दरभंगा सदर एसडीओ ने बाजार समिति के व्यवसायियों को दुकाने खाली करने का निर्देश दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

बाजार समिति के व्यवसायियों को दुकानें खाली करने का निर्देश
बाजार समिति के व्यवसायियों को दुकानें खाली करने का निर्देश
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 10:30 AM IST

दरभंगा: बिहार (Bihar) में 24 सितंबर से 10 चरणों में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) होंगे. ये चुनाव करीब चार महीने तक चलेगा. इसको लेकर तैयारियां चल रही है. इसी क्रम में दरभंगा (Darbhanga) सदर एसडीओ ने कृषि उत्पादन बाजार समिति के व्यवसायियों को एक नोटिस भेजा है. जिसमें एक सितंबर से पंचायत चुनाव की मतगणना होने तक बाजार समिति के व्यवसायियों को दुकानें खाली करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव में आदर्श बूथ पर महिला कर्मियों की होगी तैनाती

सदर एसडीओ के इस निर्देश का बाजार समिति के व्यवसायियों ने विरोध किया है. व्यवसायियों का कहना है कि वे पहले से ही कोरोना की वजह से आर्थिक संकट झेल रहे हैं और अगर चार महीने तक दुकानें बंद रहीं तो वे सड़क पर आ जाएंगे. इस संबंध में बाजार समिति व्यवसायी संघ ने एक बैठक की और डीएम से इस आदेश को वापस लेने का आग्रह किया है.

देखें ये वीडियो

व्यवसायी संघ ने मंगलवार को इस संबंध में डीएम से मुलाकात का वक्त भी मांगा है. बाजार समिति के व्यवसायियों का कहना है की इस आदेश का असर न सिर्फ व्यवसायियों बल्कि छोटे-छोटे कामगारों पर भी पड़ेगा. जिसकी वजह से उनके सामने भुखमरी की स्थिति आ जाएगी.

बाजार समिति व्यवसायी संघ के सदस्य उमेश कुमार ने बताया कि सदर एसडीओ की ओर से भेजे गए इस नोटिस में बुधवार तक उन्हें दुकानें खाली कर देने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि पहले कभी पंचायत चुनाव के वज्रगृह और मतगणना केंद्र के लिए बाजार समिति की दुकानें खाली नहीं कराई गई हैं. पहले पंचायत चुनाव का मतगणना केंद्र प्रखंडों में बनाया जाता था.

उन्होंने कहा कि कोरोना की मार की वजह से पहले से व्यवसाय मंदा है और अब उनके सामने आर्थिक संकट है. ऐसे में चार महीने तक अगर दुकानें बंद रही तो वे सभी सड़क पर आ जाएंगे. व्यवसायी संघ के सदस्य ने कहा कि बाजार समिति चलने से न सिर्फ व्यवसायी बल्कि बाजार समिति से कई तरह के मजदूरों की भी रोजी-रोटी चलती है ऐसे में दुकानें बंद होने से उन सबके सामने भी भुखमरी की स्थिति आ जाएगी.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव को लेकर एक्शन में पुलिस, हत्या मामलों में फरार चल रहे 2 अपराधी गिरफ्तार

दरभंगा: बिहार (Bihar) में 24 सितंबर से 10 चरणों में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) होंगे. ये चुनाव करीब चार महीने तक चलेगा. इसको लेकर तैयारियां चल रही है. इसी क्रम में दरभंगा (Darbhanga) सदर एसडीओ ने कृषि उत्पादन बाजार समिति के व्यवसायियों को एक नोटिस भेजा है. जिसमें एक सितंबर से पंचायत चुनाव की मतगणना होने तक बाजार समिति के व्यवसायियों को दुकानें खाली करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव में आदर्श बूथ पर महिला कर्मियों की होगी तैनाती

सदर एसडीओ के इस निर्देश का बाजार समिति के व्यवसायियों ने विरोध किया है. व्यवसायियों का कहना है कि वे पहले से ही कोरोना की वजह से आर्थिक संकट झेल रहे हैं और अगर चार महीने तक दुकानें बंद रहीं तो वे सड़क पर आ जाएंगे. इस संबंध में बाजार समिति व्यवसायी संघ ने एक बैठक की और डीएम से इस आदेश को वापस लेने का आग्रह किया है.

देखें ये वीडियो

व्यवसायी संघ ने मंगलवार को इस संबंध में डीएम से मुलाकात का वक्त भी मांगा है. बाजार समिति के व्यवसायियों का कहना है की इस आदेश का असर न सिर्फ व्यवसायियों बल्कि छोटे-छोटे कामगारों पर भी पड़ेगा. जिसकी वजह से उनके सामने भुखमरी की स्थिति आ जाएगी.

बाजार समिति व्यवसायी संघ के सदस्य उमेश कुमार ने बताया कि सदर एसडीओ की ओर से भेजे गए इस नोटिस में बुधवार तक उन्हें दुकानें खाली कर देने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि पहले कभी पंचायत चुनाव के वज्रगृह और मतगणना केंद्र के लिए बाजार समिति की दुकानें खाली नहीं कराई गई हैं. पहले पंचायत चुनाव का मतगणना केंद्र प्रखंडों में बनाया जाता था.

उन्होंने कहा कि कोरोना की मार की वजह से पहले से व्यवसाय मंदा है और अब उनके सामने आर्थिक संकट है. ऐसे में चार महीने तक अगर दुकानें बंद रही तो वे सभी सड़क पर आ जाएंगे. व्यवसायी संघ के सदस्य ने कहा कि बाजार समिति चलने से न सिर्फ व्यवसायी बल्कि बाजार समिति से कई तरह के मजदूरों की भी रोजी-रोटी चलती है ऐसे में दुकानें बंद होने से उन सबके सामने भी भुखमरी की स्थिति आ जाएगी.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव को लेकर एक्शन में पुलिस, हत्या मामलों में फरार चल रहे 2 अपराधी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.