ETV Bharat / state

Darbhanga Fire: दरभंगा में मासूम बच्ची की आग में झुलस कर मौत, चार घर जलकर राख - ईटीवी भारत न्यूज

तेज हवा चलने के कारण जिले में आगलगी की घटानाएं बहुत अधिक हो रही है. शुक्रवार को भीषण आग से 3 तीन वर्षीय बच्ची की झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई. इस अगलगी में चार घर जल जाने से लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा में मासूम बच्ची की झुलस कर मौत
दरभंगा में मासूम बच्ची की झुलस कर मौत
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 8:38 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा से अगलगी की बड़ी खबर सामने आई है. घटना हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के नेयाम छतौना पंचायत के उचौली गांव की है. जहां भीषण आग से तीन वर्ष की एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. भीषण आग की चपेट में आने से चार घर पूरी तरह से जलकर राख हो गई. वहीं अगलगी में एक मैजिक गाड़ी एवं मोटरसाइकिल जलकर नष्ट हो गई. आग में दो मवेशी के भी बुरी तरह झुलस कर जख्मी हो गया. अगलगी की घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई. सीओ ने पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया है.

ये भी पढ़ें: दरभंगा: घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर राख, 3 मवेशी भी जलकर मरे

पीड़ित परिवार को दिया गया मुआवजा.
पीड़ित परिवार को दिया गया मुआवजा.

चार घर जलकर राख: दरअसल, हनुमान नगर प्रखंड के नाम नेयाम छतौना पंचायत में उचौली गांव में शुक्रवार की दोपहर में चली तेज हवा के बीच अचानक आग लग गई. जब आग ने अपना विकराल रूप पकड़ा तो घर में सो रही रीना देवी की तीन वर्षीय बच्ची आग की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. जिससे पूरे गांव में मातम सा छा गया. वहीं परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है. आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.

पीड़ित परिवार को सीओ ने सौंपा चार लाख का चेक: वहीं सूचना मिलने के बाद हनुमाननगर अंचलाधिकारी कैलाश चौधरी, नेयाम छतौना पंचायत के मुखिया विपीन कुमार साह एवं नरसरा के मुखिया रामजी राम के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के माता रीणा देवी को चार लाख का चेक आपदा मद से सौंपा. वहीं इस अग्निकांड में चार लोगों का घर बुरी तरह जल जाने से घर में रखे सभी समान एवं लाखों अनाज जलकर राख हो गई.

दरभंगा: बिहार के दरभंगा से अगलगी की बड़ी खबर सामने आई है. घटना हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के नेयाम छतौना पंचायत के उचौली गांव की है. जहां भीषण आग से तीन वर्ष की एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. भीषण आग की चपेट में आने से चार घर पूरी तरह से जलकर राख हो गई. वहीं अगलगी में एक मैजिक गाड़ी एवं मोटरसाइकिल जलकर नष्ट हो गई. आग में दो मवेशी के भी बुरी तरह झुलस कर जख्मी हो गया. अगलगी की घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई. सीओ ने पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया है.

ये भी पढ़ें: दरभंगा: घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर राख, 3 मवेशी भी जलकर मरे

पीड़ित परिवार को दिया गया मुआवजा.
पीड़ित परिवार को दिया गया मुआवजा.

चार घर जलकर राख: दरअसल, हनुमान नगर प्रखंड के नाम नेयाम छतौना पंचायत में उचौली गांव में शुक्रवार की दोपहर में चली तेज हवा के बीच अचानक आग लग गई. जब आग ने अपना विकराल रूप पकड़ा तो घर में सो रही रीना देवी की तीन वर्षीय बच्ची आग की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. जिससे पूरे गांव में मातम सा छा गया. वहीं परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है. आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.

पीड़ित परिवार को सीओ ने सौंपा चार लाख का चेक: वहीं सूचना मिलने के बाद हनुमाननगर अंचलाधिकारी कैलाश चौधरी, नेयाम छतौना पंचायत के मुखिया विपीन कुमार साह एवं नरसरा के मुखिया रामजी राम के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के माता रीणा देवी को चार लाख का चेक आपदा मद से सौंपा. वहीं इस अग्निकांड में चार लोगों का घर बुरी तरह जल जाने से घर में रखे सभी समान एवं लाखों अनाज जलकर राख हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.