दरभंगाः जिले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. जहां गांव की महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. जिसमें शिकायत के एक महीने बाद भी दुष्कर्म का आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिससे परेशान पीड़ित के पति ने एसएसपी कार्यालय में ही सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं नगर थाना अध्यक्ष टीम बनाकर आरोपी की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.
पीड़ित के पति की दलील
पीड़ित पति का कहना है कि घटना की शिकायत किए लगभग एक महीना हो गया. लेकिन अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया. जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस और स्थानीय लोगों ने मामला शांत कराया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया.
'3 दिनों के अंदर होगी गिरफ्तारी'
एसएसपी बाबूराम ने कहा कि बहेड़ा थाना में एक बलात्कार का केस दर्ज हुआ है. जिस केस का सुपरविजन डीएसपी ने किया है. जिसमें एक आरोपी की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में कई बार छापेमारी की जा चुकी है, लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. वहीं उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी को 3 दिनों का समय दिया गया है. अगर 3 दिनों के अंदर गिरफ्तारी नहीं होती है तो, उनपर कार्रवाई करने की बात कहीं.