दरभंगा: मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत हनुमाननगर प्रखंड (Hanuman nagar Block) क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में किसानों को धान की बीज होम डिलीवरी (Home delivery of paddy seeds) से उपलब्ध कराई जा रही है. इस योजना के तहत चिन्हित वेंडरों के द्वारा किसानों को घर तक धान की बीज मुहैया कराई जा रही है. जिसकी निगरानी कृषि सलाहकार (Agricultural Consultant) और कृषि समन्वयक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में 13 दिन में 4 बम धमाकों के बाद Alert मोड में सभी रेलवे स्टेशन
किसानों को घर पर पहुंचाए जा रहे बीज
इसी दौरान हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के रामपुरडीह और पंचोभ पंचायत के विभिन्न गांव में कृषि सलाहकार महेश कुमार और सुबोध पासवान की देख-रेख में किसानों को घर तक धान के बीज उपलब्ध कराए गए.
![Home delivery of paddy seeds](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-01-farmers-happy-with-paddy-seeds-getting-home-delivery-pkg-bhc10050_22062021162028_2206f_1624359028_973.jpg)
आरक्षण रोस्टर का पालन
जानकारी देते हुए कृषि सलाहकार महेश कुमार और सुबोध पासवान ने बताया कि मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए प्रत्येक राजस्व ग्राम से 5 किसान को इस योजना का लाभ दिया जाना है. जिसमें 6 केजी धान का बीज किसानों को देना है. जिसमें 90% सब्सिडी सरकार किसानों को दे रही है. किसानों से 6 केजी धान के बीज के मात्र 24 रुपये लिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ये है बेतिया का हाल, एक हफ्ते से सड़कों पर जमा है 3 फीट तक पानी
काउंटर पर होता था दुर्व्यवहार
वहीं होम डिलीवरी चार्ज अलग से 30 रुपये लिए जा रहे हैं. वहीं मिनी किट में 6 केजी धान 80% सब्सिडी पर इच्छुक सभी किसानों को देना है. वहीं स्थानीय किसान का कहना है कि चयनित वेंडर के काउंटर पर जाने पर हम किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. सरकार के द्वारा इस तरह के किसानों को घर तक बीज मुहैया कराने की स्कीम में किसानों को अपने प्रतिष्ठा के साथ आसानी से बीज उपलब्ध हो रहे हैं.