दरभंगा: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान मोचा (Mocha Gives relief People From Heat Wave) का असर बिहार के दरभंगा में भी देखने को मिला है. रविवार की देर शाम अचानक तेज आंधी और झमाझम बारिश ने पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया है. वहीं दूसरी ओर आंधी-तूफान के कारण दो घंटे से ज्यादा देर तक बिजली गुल रही. जिसके कारण लोगों को थोड़ी कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा. हालांकि मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को बिजली की कमी नहीं खलने दी. इस तूफान में जो भी लोग सफर कर रहे थे. वे भी कहीं पर भी रुक गए ताकि आंधी और बारिश थमे और वे अपने सफर की शुरुआत करें.
ये भी पढ़ें- Cyclone Mocha: साइक्लोन मोचा का खतरा, पांच दिन के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मोचा तूफान के असर से लोगों को मिली राहत: बिहार में भीषण गर्मी पिछले कई दिनों से तबाह कर रखी थी. जिससे की रविवार की रात तेज आंधी और झमाझम बारिश से लोगों को काफी हद तक राहत मिली है. कई लोगों का कहना है कि इस बारिश से काफी हद तक राहत मिली है. पूरे वातावरण में खुशनूमा माहौल दिख रहा है. उस इलाके के लोगों के चेहरे पर इस बारिश से खुशी देखने को मिली है. इलाके में मिट्टी की खुशबू में सोंधापन आ गई है. पूरे वातावरण में वर्षा होने का अनुभव करा रही है. कुछ लोगों का कहना है कि इस बारिश से कुछ हद तक किसानों को लाभ मिला है. उनके खेतों की खोई हुई नमी वापस आ गई है.
"इस वर्षा से जहां एक ओर गर्मी से निजात मिली है. वहीं दूसरी ओर पेड़ -पौधे से लेकर मानव जीवन में नए आशा भाव का संचार हुआ है. इस वर्षा ने चहुंओर खुशनुमा माहौल पैदा कर दिया है".- संजीव कुमार झा, स्थानीय
गर्मी से मिली निजात: स्थानीय संजीव कुमार झा का कहना है कि इस वर्षा से जहां एक ओर गर्मी से निजात मिली है. वहीं दूसरी ओर पेड़ -पौधे से लेकर मानव जीवन में नए आशा भाव का संचार हुआ है. इस वर्षा ने चहुंओर खुशनुमा माहौल पैदा कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस आंधी और बारिश से एक नुकसान हुआ है. पिछले दो घंटों से यहां की बिजली गुम है. जिसके कारण पूरा शहर अंधेरे में डूब गया है. हालांकि बिजली नहीं रहने की क्षतिपूर्ति मौसम के बदले मिजाज ने कर दी है.