दरभंगाः राज्य के कई जिलों में पिछले दो दिनों से भारी बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है. बारिश और ओलावृष्टि ने खेत में लगी गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है.
जिले के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से किसान परेशान हैं. किसानों का कहना है कि जब फसल बुवाई का समय था, उस समय बारिश नहीं हुई. लेकिन अब जब कटनी का समय है तो प्राकृति पूरी तरह फसल बर्बाद कर रहीं हैं. बारिश के वजह से गेहूं की थ्रेशरिंग भी नहीं हो पा रहा है.
आम की फसलें भी बर्बाद
वहीं आम के लिए बारिश लाभदायक होती है. लेकिन तेज हवा और ओलावृष्टि की वजह से आम की फसल को भी काफी क्षति पहुंची है. लांकि किस्मत की मार झेल रहे किसान भीगे गेहूं की ही थ्रेसरिंग कर रहे हैं. जिसकी बाद में सड़ने की काफी संभावना है.
अपनी किस्मत को कोष रहे किसान
किसानों ने बताया कि मंगलवार को अचानक तेज आंधी और वर्षा के साथ ओलावृष्टि होने के कारण सौ-सौ ग्राम के ओले गेहूं के खेतों में गिरे. इससे गेहूं की बालियां कट छटकर कर गिरने लगी. खेत में लगी अधिकांश फसल तेज हवा के चलते पसर गई हैं. इस ओलावृष्टि से किसान काफी आहत हैं और खेत में लगी फसल की बर्बादी से अपनी किस्मत को कोस रहे हैं.