दरभंगा: जिले में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दरभंगा व्यवहार न्यालय में किया गया. जहां आपसी सुलहनामे के आधार पर अलग-अलग वादों की सुनवाई और वादों का निस्तारण किया जा रहा है. मुकदमों की सुनवाई हेतु कुल 19 बेंच का गठन किया गया है. इसमें व्यवहार न्यायालय दरभंगा में 12 बेंच, बेनीपुर व्यवहार न्यायालय में 4 बेंच और बिरौल व्यवहार न्यायालय में 3 बेंच में मुकदमे की सुनवाई हो रही है. जिसका उद्घाटन जिला जज राजकुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.
मुकदमे के सुलह के लिए है आसान केंद्र
राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला और सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा की ओर से सभी बेंचो में एडीजे, सब जज, मुंसिफ, जुडिशियल मजिस्ट्रेट रैंक के एक न्यायिक दंडाधिकारी और एक अधिवक्ता को बेंच का मेंबर नियुक्त किया गया है. इस अदालत में अलग-अलग प्रकार के मुकदमे की सुनवाई की जा रही है. जिसमें मुकदमा पहले से लंबित, शमनीय अपराधीक, एन आई एक्ट धारा 138, बैंक ऋण वसूली, मोटर दुर्घटना दावा, श्रम विभाग, विद्युत और पानी बिल संबंधित, वैवाहिक विवाद सहित कई विवाद शामिल हैं.
12 हजार मामलों की हो रही है सुनवाई
जिला जज राजकुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक तीसरे महीने पर लोक अदालत लगती है. जिसको लेकर यहां पर 12 बेंच का गठन किया गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि जिस मुकदमे में नियमित कोर्ट में देरी लगती है. सुलह के लिए यह आसान केंद्र है. इसमें कोर्ट फीस भी नहीं लगती है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज के लोक अदालत में 12 हजार मामले पर के सुनवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि बैंकों में, बिजली विभाग में, बीएसएनएल में जो रूपए पैसे के मामले में सुनवाई के बाद यहां छूट मिलती है. यहां पर बहुत जल्दी मामला खत्म भी हो जाता है.