ETV Bharat / state

बाढ़ पीड़ितों को बांटी जाएगी अनुदान राशि, दरभंगा डीएम ने गठित की त्रि-सदस्यीय जांच कमेटी

दरभंगा जिले में बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच वायुसेना के हेलीकॉप्टर से 1 हजार 780 सुखा राशन पैकेट उपलब्ध कराया गया. साथ ही डीएम ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच अनुदान की राशि वितरण हेतु त्रि-सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है.

etv bharat
अनुदान की राशि वितरण हेतु त्रि-सदस्यीय जांच समिति का किया गठन.
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 10:37 PM IST

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने बाढ़ प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए अनुदान की राशि वितरण को लेकर बैठक की. इस दौरान अंचलों से प्राप्त लाभार्थियों की सूची की जिला स्तर पर जांच कर अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु गत वर्ष की भांति त्रि-सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है. जिलाधिकारी ने गठित समिति को कई दिशा निर्देश दिए.

डीएम ने टीम को गठित कर निर्देशित किया कि वह अंचलाधिकारियों से प्राप्त सूची का रैन्डमली जांच करें. कमेटी आपदा प्रबंधन विभाग के सभी नियमों का अनुपालन करते हुए लाभार्थियों के खाते में राशि हस्तांतरण हेतु अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करे.

वायुसेना के हेलीकॉप्टर से 1780 सुखा राशन पैकेट कराया गया उपलब्ध
जिलाधिकारी ने बताया कि लगातार तीसरे दिन भी बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए दरभंगा हवाई अड्डा से भारतीय वायुसेना के जवानों ने हेलीकॉप्टर से ड्राई फूड पैकेट वितरण किया. हेलीकॉप्टर से हनुमाननगर, किरतपुर, सिंहवाड़ा एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी अंचल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सूखे राशन का 1 हजार 780 पैकेट गिराया गया है.

कोविड-19 हेतु एक नियंत्रण कक्ष की हुई स्थापना
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा की कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन ने दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है. यह प्रतिदिन राउंड दी क्लॉक 24 घंटे कार्यरत रहेगा. उक्त नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06272-252024 है. उक्त दूरभाष पर शिकायत सुझाव एवं जानकारी के आदान-प्रदान हेतु संपर्क किया जा सकता है.

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने बाढ़ प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए अनुदान की राशि वितरण को लेकर बैठक की. इस दौरान अंचलों से प्राप्त लाभार्थियों की सूची की जिला स्तर पर जांच कर अग्रेतर कार्रवाई करने हेतु गत वर्ष की भांति त्रि-सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है. जिलाधिकारी ने गठित समिति को कई दिशा निर्देश दिए.

डीएम ने टीम को गठित कर निर्देशित किया कि वह अंचलाधिकारियों से प्राप्त सूची का रैन्डमली जांच करें. कमेटी आपदा प्रबंधन विभाग के सभी नियमों का अनुपालन करते हुए लाभार्थियों के खाते में राशि हस्तांतरण हेतु अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करे.

वायुसेना के हेलीकॉप्टर से 1780 सुखा राशन पैकेट कराया गया उपलब्ध
जिलाधिकारी ने बताया कि लगातार तीसरे दिन भी बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए दरभंगा हवाई अड्डा से भारतीय वायुसेना के जवानों ने हेलीकॉप्टर से ड्राई फूड पैकेट वितरण किया. हेलीकॉप्टर से हनुमाननगर, किरतपुर, सिंहवाड़ा एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी अंचल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सूखे राशन का 1 हजार 780 पैकेट गिराया गया है.

कोविड-19 हेतु एक नियंत्रण कक्ष की हुई स्थापना
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा की कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन ने दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है. यह प्रतिदिन राउंड दी क्लॉक 24 घंटे कार्यरत रहेगा. उक्त नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06272-252024 है. उक्त दूरभाष पर शिकायत सुझाव एवं जानकारी के आदान-प्रदान हेतु संपर्क किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.